Hindi Newsऑटो न्यूज़hero motocorp Once again became the best-selling two-wheeler company of august 2024

महीने भर में इस टू-व्हीलर कंपनी ने पलट दी बाजी, पीछे छूट गए होंडा, टीवीएस, बजाज; फिर बनी बिक्री में नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर और मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा बनी रहती है। बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई टू-व्हीलर बिक्री में एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 06:25 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर और मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा बनी रहती है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। हालांकि, बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट की बिक्री में होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि बीते महीने हीरो ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 4,92,263 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक एक साल पहले यानी अगस्त, 2023 में हीरो ने कुल 4,72,947 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान हीरो की डोमेस्टिक बिक्री में सालाना आधार पर 4.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बिक्री करने वाली 6 कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस को फाइट देने आ रहा हीरो का नया स्कूटर, टीजर आया सामने

महीने भर में दूसरे नंबर पर खिसक गई होंडा

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने बीते महीने कुल 4,91,678 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में होंडा ने कुल 4,51,200 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। इस दौरान सालाना आधार पर होंडा की बिक्री में 8.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएस रही। टीवीएस ने बीते महीने कुल 2,89,073 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में टीवीएस ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 2,56,919 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। बता दें कि इस दौरान सालाना आधार पर टीवीएस की टू-व्हीलर बिक्री में 12.52 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

ये भी पढ़ें:बजाज चेतक ब्लू 3202 लॉन्च, ये पुराने मॉडल से 8000 रुपए सस्ता और रेंज ज्यादा

घट गई रॉयल एनफील्ड के टू-व्हीलर की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज रही। बजाज ने बीते महीने 29.72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 2,08,621 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुजुकी रही। सुजुकी ने इस दौरान 5.34 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 87,480 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर रॉयल एनफील्ड रही। रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान 5.43 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 65,623 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें