हीरो अमेरिकन कंपनी के साथ मिलकर ला रही ये इलेक्ट्रिक बाइक, टेस्टिंग हुई शुरू; इसकी टॉप स्पीड 136Km/h
- हीरो मोटोकॉर्प की अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्टनर जीरो मोटरसाइकिल एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। यह मिनी बाइक बाइक शहरी बाजार के लिए विकसित की जा रही है।
हीरो मोटोकॉर्प की अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्टनर जीरो मोटरसाइकिल एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। यह मिनी बाइक बाइक शहरी बाजार के लिए विकसित की जा रही है। लीक हुई पेटेंट तस्वीरों के अनुसार, बाइक का कुल अनुपात होंडा ग्रोम जैसा है। एक मिनी मोटरसाइकिल जो अपने आकार और शहरी स्थिति के लिए जानी जाती है। ऐसा लगता है कि अमेरिकी ईवी बाजार ने किफायती ईवी की दुनिया का पता लगाने का फैसला किया है।
इसके पेटेंट से इस बात का पता चलता है कि इसमें रिमूवेबल बैटरी लगाई जा सकती है। अभी सभी जीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फिक्स्ड बैटरी मिलती है। जीरो FXE को बेंगलुरू में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये एक स्ट्रीट बाइक है, जिसकी परफॉर्मेंस और राइडिंग रेंज अच्छी है। इसके प्रोटोटाइप पर 'KA-01' टेस्ट नंबर प्लेट लगी हुई थी। जीरो FXE की टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर इसकी राइडिंग रेंज 170 किमी प्रति घंटा के करीब होने का दावा किया गया है। इसमें 7.2kWh का बैटरी पैक मिलता है।
FXE अपने शानदार डिजाइन के साथ-साथ अपनी प्रीमियम पोजिशनिंग के लिए भी जानी जाती है। अमेरिका में FXE की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है। यानी ये दुनिया की सबसे महंगी EV में से एक है। भारतीय बाज़ार के लिए हीरो मोटोकॉर्प जीरो बाइक के सस्ते वैरिएंट लॉन्च करेगी। जैसे, इसकी कीमत कम करने के लिए बैटरी पैक को छोटा किया जा सकता है। इसमें फीचर की संख्या भी कम की जा सकती है।
हीरो मोटोकॉर्प भारत में जीरो बाइक का पूरी तरह से प्रोडक्शन करने की योजना बनाती है, तो पूरी तरह से लोडेड जीरो EV को किफायती कीमत पर देखने की काफी संभावना है। खास बात ये है कि इस बाइक की डिटेल उस वक्त सामने आई है जब 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में अल्ट्रावायलेट F77, ओबेन रॉर, कोमाकी रेंजर, टॉर्क क्रेटोस जैसे मॉडस पहले से मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।