Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota innova hycross crysta waiting period 12 month in april 2024

खरीदनी है टोयोटा की कार तो करना होगा लंबा इंतजार! इस मॉडल पर तो चल रहा 12 महीने से भी अधिक का वेटिंग पीरियड

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती हैं। भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 14 April 2024 03:08 PM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में टोयोटा की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती हैं। भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। बता दें कि अप्रैल महीने में टोयोटा के कारों पर जबरदस्त वेटिंग पीरियड चल रहा है। यानी कि इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को 12 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं अप्रैल में टोयोटा की कारों पर चल रहे हैं वेटिंग पीरियड के बारे में।

ये भी पढ़ें:नेक्सन, पंच, ब्रेजा का खेल बिगाड़ने आ रही महिंद्रा की ये धांसू SUV

इस मॉडल पर 12 महीने से अधिक का वेटिंग पीरियड

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अप्रैल महीने में 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। जबकि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस खरीदने के लिए ग्राहकों को 12 महीने से अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर अप्रैल महीने में 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। दूसरी ओर अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 12 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जबकि टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री को तैयार है अपडेटेड मारुति स्विफ्ट, 6-एयरबैग से होगी लैस!

इतनी है इनोवा हाइक्रॉस की कीमत

बता दें कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर सबसे ज्यादा 12 महीने से अधिक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इनोवा हाइक्रॉस में पावरट्रेन के तौर पर 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉक जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इनोवा हाइक्रॉस में ग्राहकों को हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। जबकि कार के केबिन में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें