Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero launches discount offers on Xoom, Glamour, Splendor Plus

हीरो का नवरात्रि प्री-बुकिंग ऑफर: ग्राहकों को इन 3 मॉडल पर कैशबैक मिलेगा, इसमें देश की नंबर-1 स्प्लेंडर भी शामिल

  • हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपने टू-व्हीलर्स पर नवरात्रि प्री-बुकिंग ऑफर लेकर आई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा नवरात्रि के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपने टू-व्हीलर्स पर नवरात्रि प्री-बुकिंग ऑफर लेकर आई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा नवरात्रि के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। इसमें कंपनी अपनी तीन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प ग्लैमर, जूम और स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक पर 1000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, कंपनी एरिया और चुने गए फाइनेंस ऑप्शन के आधार पर कुछ और डिस्काउंट भी देगी।

कंपनी ने बताया कि यह ऑफर 2 अक्टूबर तक वैलिड रहेगा। इसके साथ, ही कंपनी को इस महीने ज्यादा यूनिट बेचने की उम्मीद है। इस ऑफर से साफ है कि हीरो इन तीनों मॉडल की बिक्री बढ़ाना चाहता है। दरअसल, डीलर्स से बात के आधार पर पता चला कि कई डीलर्स को जल्द से जल्द इन मॉडल को बेचने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि ये मॉडल काफी धीमी गति से बिक रहे थे। कंपनी जल्द से जल्द अपना स्टॉक खत्म करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:नई हाइब्रिड SUV पर काम कर रही हुंडई; इनोवा, XUV700, सफारी से होगा मुकाबला

यामाहा भी लाई स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट
इंडिया यामाहा मोटर अपने देश भर के ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। फेस्टिव स्प्रिट के चलते कंपनी इस स्पेशल डिस्काउंट का फायदा अपने पॉपुलर 150cc FZ मॉडल रेंज और 125cc Fi हाइब्रिड स्कूटर पर दे रही है। यानी ग्राहकों के लिए यामाहा प्रोडक्ट खरीदने का ये बेस्ट मौका आ चुका है। इस ऑफर के चलते FZ-S Fi Ver 4.0, FZ-S Fi Ver 3.0, FZ Fi पर 7,000 रुपए तक का कैशबैक और 7,999 का डाउन पेमेंट कर दिया गया है। इसी तरह, फेसिनो 125 Fi हाइब्रिड और RayZR 125 Fi हाइब्रिड पर 4,000 रुपए तक का कैशबैक और 2,999/ का डाउन पेमेंट कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें