Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Karizma XMR Combat edition teased, launched soon

बाइक खरीदने वाले थम जाएं! हीरो लॉन्च करने जा रही ये भौकाली बाइक, नए एडिशन में मिलेंगे कई गजब फीचर्स

जो लोग एक धाकड़ बाइक लेने की सोच रहे हैं, वो थोड़ा थम जाएं। जी हां, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प अपनी मशहूर स्पोर्ट्स बाइक करिज़्मा XMR (Karizma XMR) के नए वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में कॉम्बैट एडिशन (Combat Edition) को टीज किया है।यह बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
बाइक खरीदने वाले थम जाएं! हीरो लॉन्च करने जा रही ये भौकाली बाइक, नए एडिशन में मिलेंगे कई गजब फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर स्पोर्ट्स बाइक करिज़्मा XMR (Karizma XMR) के नए वेरिएंट कॉम्बैट एडिशन (Combat Edition) को टीज किया है। यह बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज किया है, जिससे बाइक प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए जरा विस्तार से करिज़्मा के इस नए एडिशन (Karizma XMR Combat Edition) की खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई, टाटा, किआ, महिंद्रा जल्द ला रही 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUV

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

1. नई स्टाइल और आकर्षक लुक

कॉम्बैट एडिशन (Combat Edition) में स्टैंडर्ड Karizma XMR की तुलना में नए ग्रे कलर स्कीम के साथ येलो एक्सेंट दिए गए हैं, जिससे इसका लुक पहले से भी ज्यादा दमदार और प्रीमियम लगता है।

2. अपडेटेड सस्पेंशन सिस्टम

इस नए एडिशन में गोल्डन कलर के USD (Upside Down) फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड Karizma XMR के रेगुलर टेलीस्कोपिक फोर्क्स से बेहतर प्रदर्शन देंगे।

3. एडवांस TFT डिस्प्ले

हीरो ने इस बाइक में नया TFT स्क्रीन जोड़ा है, जिससे यह और भी एडवांस और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली बन गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस

बाइक में पहले जैसा ही 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 25bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स क्या होंगे?

फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन-प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, शार्प और एरोडायनामिक बॉडी पैनल, सेंटर-सेट फुटपेग्स के साथ स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स, स्टैंडर्ड मॉडल वाला ब्रेकिंग सिस्टम, टायर और अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

कीमत और लॉन्च डेट

हीरो स्टैंडर्ड Karizma XMR की कीमत 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। लेकिन, कॉम्बैट एडिशन में नए हार्डवेयर और फीचर्स के कारण यह कीमत इससे अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:कब शुरू होगी हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी? जानिए पूरी डिटेल्स

हीरो करिज्मा एक्सएमआर कॉम्बैट एडिशन (Hero Karizma XMR Combat Edition) उन राइडर्स के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें