Hindi Newsऑटो न्यूज़hero xpulse 210 booking and delivery complete details

कब शुरू होगी हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी? जानिए पूरी डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में ही खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई Xpulse 210 को लॉन्च कर दिया है। बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
कब शुरू होगी हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी? जानिए पूरी डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में ही खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई Xpulse 210 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, इस एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी और मार्च में डिलीवरी की योजना है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।

दमदार इंजन से लैस है बाइक

अगर पावरट्रेन की बात करें तो हीरो Xpulse 210 में 210cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24.6bhp की अधिकतम पावर और 20.7Nm का पीक टॉर्क करने में सक्षम है। बता दें कि बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार नहीं; जानिए अपने अधिकार

कुछ ऐसी है बाइक की डिजाइन

दूसरी ओर डिजाइन के तौर पर Xpulse 210 में एक राउंड LED हेडलाइट है जिसके ऊपर एक ट्रांसपेरेंट वाइजर है। इसके अलावा, बाइक के दोनों तरफ LED टर्न इंडिकेटर्स, एक ट्यूबलर हैंडलबार और एक सिंगल-पीस सीट है।

धांसू फीचर्स से लैस है बाइक

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर बाइक में 4.2-इंच TFT कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल LED लाइट दी गई है। इसके अलावा, ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें