Hindi Newsऑटो न्यूज़hero four amazing two-wheelers are going to enter the market soon

बजट रखिए तैयार, मार्केट में जल्द एंट्री करने वाली है हीरो की 4 धांसू टू-व्हीलर; जानिए पूरी डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया टीजर वीडियो जारी किया है जो कंफर्म करता है कि कंपनी इटली में EICMA 2024 में 4 नए मोटरसाइकिल को अनवील करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:45 PM
share Share

निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया टीजर वीडियो जारी किया है जो पुष्टि करता है कि कंपनी इटली में EICMA 2024 में 4 नए मोटरसाइकिल का अनावरण करेगा। टीजर वीडियो में 4 दोपहिया वाहनों के सिल्हूट दिखाए गए हैं। बता दें कि EICMA 2024 5 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर को इटली में समाप्त होगा। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, पूरी संभावना है कि कंपनी हीरो XPulse के बड़े वर्जन को भी अनवील करेगी जिसमें संभवतः 250cc डिस्प्लेसमेंट इंजन होगा। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2024 का काउंटडाउन शुरू, यहां जानिए क्या कुछ होगा खास

टेस्टिंग के दौरान दिखी XPulse 250

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी Xpulse के साथ 250cc का नया और उससे भी बड़ा इंजन पेश करेगी। बाइक को ठंडे मौसम में टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में कई बार देखा गया है। हीरो XPulse 250 भारत में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है। वहीं, यह भी पता चला है कि हीरो, करिज्मा XMR पर बेस्ड 250cc की नेकेड मोटरसाइकिल पेश करने की योजना बना रही है। बता दें कि हाल में ही नेकेड बाइक का डिजाइन पेटेंट ऑनलाइन लीक हुआ था। इससे पता चला कि नई 250cc बाइक हीरो 2.5R Xtunt कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी।

ये भी पढ़ें:कर लो इंतजार! 5 नवंबर को रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने जा रही बियर 650, देखें टीजर

नई करिज्मा 250 की होगी एंट्री

दूसरी ओर EICMA 2024 में तीसरी हीरो मोटरसाइकिल बिल्कुल नई करिज्मा 250 हो सकती है। करिज्मा का बड़ा और अधिक पावरफुल विंगलेट्स USD फोर्क्स और बिल्कुल नए 250cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ एक नई फेयरिंग से लैस हो सकता है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में KTM RC 250 को टक्कर देना होगा। जबकि हीरो मोटोकॉर्प EICMA 2024 में विडा बैजिंग के साथ एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर शोकेस कर सकती है। टीजर वीडियो में हीरो मोटोकॉर्प के बगल में 'विडा' नाम भी जुड़ा हुआ है। बता दें कि विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले 2 सालों से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें