कल लॉन्च होगी BYD की धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, पहले 1,000 लोगों को मिलेगी ये छूट
BYD eMax 7 कल भारत में लॉन्च हो सकती है। ये ईवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में e6 MPV की जगह लेगी। कंपनी का कहना है कि BYD eMax 7 को पहले बुक करने वाले 1,000 ग्राहक 51,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
BYD इंडिया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eMax 7 के लॉन्च के लिए तैयार हो रही है।यह भारतीय बाजार की ऑल-इलेक्ट्रिक MPV e6 का एक फेसलिफ्टेड वैरिएंट है। इस मॉडल की कीमतें कल 8 अक्टूबर 2024 को सामने आने वाली हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही ओपेन कर दी है। इसकी बुकिंग 51,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर चल रही है। कंपनी का कहना है कि BYD eMax 7 को पहले बुक करने वाले 1,000 ग्राहक 51,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
क्या अलग होगा?
BYD eMax 7 ने अधिक रिफाइन डिजाइन के साथ e6 से खुद को अलग किया है, जिसमें फास्ट क्रीज, स्लीकर LED हेडलैंप के साथ अपडेटेड फेसिया, हेडलैंप को जोड़ने वाली सिंगल स्लेट क्रोम, एक नए बम्पर के साथ एयर डक्ट्स, नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप शामिल हैं।
एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ
इंटीरियर और फीचर्स के लिए eMax 7 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें एक बड़ा 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ लेदरेट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वायरलेस चार्जर, पावर्ड टेलगेट और एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलता है।
कैप्टन सीट्स के साथ 6 सीट लेआउट
इसके अलावा टीजर इमेज के अनुसार eMax 7 को सेकेंड लाइन के लिए कैप्टन सीट्स के साथ 6 सीटों वाले लेआउट में भी पेश किया जाएगा। पिछली लाइन में इसे रूफ-माउंटेड AC वेंट, कप होल्डर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिल सकते हैं।
1,000 ग्राहकों के लिए 51,000 की छूट
पावरट्रेन बैटरी पैक और स्पेसिफिकेशन की डिटेल कल लॉन्च के वक्त सामने आ सकती है। पहले 1,000 ग्राहकों के 51,000 रुपये तक बच सकते हैं। डिलीवरी के वक्त 7 किलोवाट और 3 किलोवाट का चार्जर भी मिलेगा। जल्दी डिलीवरी पाने के लिए नए ग्राहक बुकिंग अमाउंट देकर BYD eMax 7 बुक कर सकते हैं। ये ऑफर केवल 8 अक्टूबर 2024 तक की गई बुकिंग और 25 मई 2025 से पहले ली गई डिलीवरी के लिए ही मान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।