Hindi Newsऑटो न्यूज़General Motors recalling more than 449000 SUVs and pickups due to this issue check all details

इस विदेशी कंपनी की 4.49 लाख से ज्यादा कारों में आई खराबी, जारी हुआ रिकॉल

जनरल मोटर्स (General Motors) ने अपने 4.49 लाख व्हीकल से ज्यादा SUVs और पिकअप ट्रकों के लिए रिकॉल जारी कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

जनरल मोटर्स (General Motors) ने अपने 449,000 से ज्यादा SUVs और पिकअप ट्रकों को वापस बुला लिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने यह रिकॉल इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर ब्रेक एलीमेंट में खराबी आने के कारण जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने शुक्रवार को कहा कि रिकॉल में कुछ 2023-2024 कैडिलैक एस्केलेड और एस्केलेड ESVs, 2023 शेवरले सिल्वरैडो 1500, 2023-2024 शेवरले ताहो और सबअर्बन 1500, 2023 GMC सिएरा 1500, 2023-2024 GMC युकोन और युकोन XL जैसे मॉडल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:किआ की इस धांसू SUV ने कर दिया कमाल, पार किया 4.50 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

एजेंसी ने कहा कि व्हीकल को कम ब्रेक एलीमेंट के साथ चलाया जा सकता है, जो ब्रेकिंग प्रदर्शन को कम करता है। इससे एक्सीडेंट के जोखिम बढ़ सकते हैं। इस रिकॉल में प्रभावित सभी मॉडलों के वाहन मालिकों को इसे ठीक कराने के लिए नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। कंपनी का कहना है कि फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा।

गाड़ी मालिकों को 28 अक्टूबर तक नोटिफिकेशन भेजे जाने की उम्मीद है। वाहन मालिक GMC कस्टूमर केयर नंबर 1-800-462-8782, शेवरले ग्राहक सेवा 1-800-222-1020 या कैडिलैक ग्राहक सेवा 1-800-458-8006 पर संपर्क कर सकते हैं।

जनरल मोटर्स के सब-ब्रांड

आपको बता दें कि जनरल मोटर्स दुनिया भर में ढेर सारे ऑटोमोबाइल ब्रांडों का मालिक है और उनका ऑपरेशन करता है। जनरल मोटर्स कंपनी के सब-ब्रांडों में चेव्रोलेट (Chevrolet), जीएमसी (GMC), कॉर्डिलेक (Cadillac), ऑनस्टार (OnStar), जीएम कानाडा (GM Canada) जैसी कंपनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:सामने आया नई मारुति स्विफ्ट का रियल माइलेज, इसे जानकर आपका मूड बदल जाएगा

भारत में कब बंद हुआ कंपनी का ऑपरेशन

जनरल मोटर्स की सब-ब्रांड Chevrolet ने भारतीय बाजार में काफी समय तक ऑपरेशन किया। इसके बाद दिसंबर 2017 में कंपनी ने भारतीय बाजार में Chevrolet ने बाजार में वाहनों की बिक्री बंद कर दी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें