Hindi Newsऑटो न्यूज़first mahindra thar roxx vin 0001 will be auctioned

महिंद्रा 5-डोर थार रॉक्स के VIN '0001' की करेगी नीलामी, ये प्लांट में इस सीरीज की तैयार होने वाली पहली कार

  • महिंद्रा अपने प्लांट से निकलने वाली पहली थार रॉक्स की नीलामी करेगी। रॉक्स सीरीज प्रोडक्शन में बनने वाली पहली महिंद्रा थार की व्हीकल पहचान संख्या (VIN) '0001' है। इसे बिक्री के लिए नीलामी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:34 PM
share Share

महिंद्रा अपने प्लांट से निकलने वाली पहली थार रॉक्स की नीलामी करेगी। रॉक्स सीरीज प्रोडक्शन में बनने वाली पहली महिंद्रा थार की व्हीकल पहचान संख्या (VIN) '0001' है। इसे बिक्री के लिए नीलामी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस ऑफ-रोड SUV की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने पहली महिंद्रा थार 3-डोर की भी नीलामी की गई थी। जिसके लिए 1.11 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली भी लगी थी। उम्मीद है कि थार रॉक्स को भी नीलामी में अच्छा अमाउंट में खरीदा जा सकता है। बता दें कि थार रॉक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए है।

2024 महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल2.2-लीटर डीजल
MX1Rs. 12.99 lakh (MT)Rs. 13.99 lakh (MT)
MX3Rs. 14.99 lakh (AT)Rs. 15.99 lakh (MT)
Rs. 17.49 lakh (AT)
MX5Rs. 16.49 lakh (MT)
Rs. 17.99 lakh (AT)
Rs. 16.99 lakh (MT)
Rs. 18.49 lakh (AT)
AX3L-Rs. 16.99 lakh (MT)
AX5L-Rs. 18.99 lakh (AT)
AX7LRs. 19.99 lakh (AT)Rs. 18.99 lakh (MT)
Rs. 20.49 lakh (AT)

थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। वैसे, थार रॉक्स में तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स बढ़ाने कंपनियों का नया दांव, फ्री चार्जिंग कर रहीं ऑफर

6 एयरबैग और 3-पॉइंट सीट बेल्ट
जहां तक थार रॉक्स के सेफ्टी फीचर्स की डिटेल सामने आई है उसके मुताबिक इसमें कैमरा बेस्ड लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है। SUV के चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, TCS, TPMS और ESP कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। ऑफ-रोडिंग को आसान बनाने के लिए महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी दे रही है। कुल मिलाकर ये सभी फीचर्स इसे काफी एडवांस्ड SUV बना देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें