Hindi Newsऑटो न्यूज़Every Dark Edition SUV under Rs 15 lakh in India

डार्क एडिशन वाली 5 SUV, जो आपकी शान में लगा देंगी चार चांद; कीमत 15 लाख रुपए से कम

  • कार में ब्लैक कलर हमेशा से ही काफी डिसेंट माना जाता है। खासकर यदि कार का नाइट डार्क एडिशन है तो उसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी कमाल का होता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
डार्क एडिशन वाली 5 SUV, जो आपकी शान में लगा देंगी चार चांद; कीमत 15 लाख रुपए से कम

कार में ब्लैक कलर हमेशा से ही काफी डिसेंट माना जाता है। खासकर यदि कार का नाइट डार्क एडिशन है तो उसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी कमाल का होता है। हम यहां आपको ऐसे ब्लैक एडिशन SUVs के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से कम है।

1. Hyundai Exter Knight Edition
कीमत: 8.46 लाख रुपए

ब्लैक एडिशन की एंट्री हुंडई एक्सटर की एंट्री-लेवल SUV से होती है। ग्राहक एक्सटर के SX नाइट एडिशन वैरिएंट से ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 8.46 लाख रुपए है। एक्सटर नाइट एडिशन में ‘नाइट एडिशन’ बैजिंग के साथ एक्सटीरियर पर ब्लैक-आउट फिनिश और फ्रंट बंपर, ब्रेक कैलीपर्स और टेलगेट पर रेड एक्सेंटिंग दी गई है। इंटीरियर में ब्लैक अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग, फुटवेल लाइटिंग और बहुत कुछ के साथ इसी तरह की थीम दी गई है।

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन वैरिएंट-वाइज ब्रेकडाउन
वैरिएंटकीमत लाख ₹ में
SX 1.2P MT Knight Edition₹8.46
SX 1.2P MT Knight Edition Dual Tone₹8.70
SX 1.2P AMT Knight Edition₹9.13
SX 1.2P AMT Knight Edition Dual Tone₹9.38
SX 1.2P MT Knight Edition Hy-CNG Duo₹9.48
SX(O) Connect 1.2P MT Knight Edition₹9.78
SX(O) Connect 1.2P MT Knight Edition Dual Tone₹9.93
SX(O) Connect 1.2P AMT Knight Edition₹10.15
SX(O) Connect 1.2P AMT Knight Edition Dual Tone₹10.50

2. Hyundai Venue Knight Edition
कीमत: 10.34 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू दूसरा सबसे अफॉर्डेबल डार्क एडिशन कार है, इसकी कीमत 10.34 लाख रुपए है। एक्सटर की तरह ही वेन्यू नाइट एडिशन में भी चमकीले लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ ऑल-ब्लैक एस्थेटिक अपनाया गया है। हालांकि, इसमें व्हील और बंपर पर पीतल की सजावट और बूटलिड पर ‘नाइट एडिशन’ बैज है। पीतल की हाइलाइट्स केबिन में भी आगे की ओर ले जाई गई हैं - एयर-कंडीशनर वेंट्स, गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील के आसपास मिलती है।

हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन वैरिएंट-वाइज ब्रेकडाउन
वैरिएंटकीमत लाख ₹ में
S(O) 1.2P 5MT Knight Edition₹10.34
SX 1.2P 5MT Knight Edition₹11.47
SX 1.2P 5MT Knight Edition Dual Tone₹11.62
SX(O) 1.0P Turbo 6iMT Knight Edition₹12.74
SX(O) 1.0P Turbo 6iMT Knight Edition Dual Tone₹12.89
SX(O) 1.0P Turbo 7DCT Knight Edition₹13.42
SX(O) 1.0P Turbo 7DCT Knight Edition Dual Tone₹13.57
ये भी पढ़ें:खुल गए किआ की नई EV4 इलेक्ट्रिक कार के सभी पत्ते, सिंगल चार्ज पर 630Km रेंज

3. Tata Nexon Dark Edition
कीमत: 11.7 लाख रुपए

इस लिस्ट में टाटा नेक्सन डार्क एडिशन पूरी तरह से ब्लैक थीम पर बेस्ड है। अन्य SUV से अलग नेक्सन डार्क एडिशन बाहर से पूरी तरह से ब्लैक-आउट है और इसमें कोई सेकेंडरी कलर एक्सेंट नहीं है। केबिन में भी पूरी तरह से ब्लैक डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ लाइट-आउट एस्थेटिक को बनाए रखा गया है, जिसमें केवल डार्क ब्लू सीट बैक पर थोड़ा सा रंग है। डार्क एडिशन पैकेज नेक्सन के क्रिएटिव प्लस वैरिएंट से 40,000 रुपए की एक्स्ट्रा प्राइस पर उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन नाइट एडिशन वैरिएंट-वाइज ब्रेकडाउन
वैरिएंटकीमत लाख ₹ में
Creative Plus (S) Dark Edition 1.2P 6MT₹11.7
Creative Plus (S) Dark Edition 1.2P 6AMT₹12.4
Creative Plus (S) Dark Edition 1.2 iCNG 6MT₹12.7
Creative Plus (S) Dark Edition 1.5D 6MT₹13.1
Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.5D 6MT₹13.5
Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2P 6MT₹13.5
Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2 iCNG 6MT₹13.7
Creative Plus (PS) Dark Edition 1.2 iCNG 6MT₹13.7
Creative Plus (S) Dark Edition 1.5D 6AMT₹13.8
Creative Plus (PS) Dark Edition 1.2P 7DCA₹13.9
Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2P 7DCA₹14.7
Creative Plus (PS) Dark Edition 1.5D 6AMT₹14.8
Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.5D 6AMT₹15.6

4. MG Astor Blackstorm
कीमत: 13.78 लाख रुपए

एमजी एस्टोर ब्लैकस्ट्रोर्म में हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की तरह ही ब्लैक-एंड-रेड थीम है। बाहरी हिस्से पर ऑल-ब्लैक फिनिश के साथ बंपर, ब्रेक कैलीपर्स और साइड मिरर पर चमकीले लाल रंग की हाइलाइट्स हैं, जबकि हेडलाइट्स में स्मोक्ड इफेक्ट है। इंटीरियर में लाल रंग की सिलाई के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, फ्रंट हेडरेस्ट पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ कढ़ाई और एयर-कंडीशनर वेंट, स्टीयरिंग व्हील और दरवाजों पर लाल रंग की एक्सेंटिंग है।

MG एस्टर ब्लैकस्ट्रोम वैरिएंट-वाइज ब्रेकडाउन
वैरिएंटकीमत लाख ₹ में
Select 1.5 5MT Blackstorm₹13.78
Select 1.5 CVT Blackstorm₹14.81
ये भी पढ़ें:अब इस सेडान में डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जानिए कब तक होगा लॉन्च?

5. Hyundai Creta Knight Edition
कीमत: 14.62 लाख रुपए

इस सूची में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुंडई क्रेटा का नाम आता है, जिसकी कीमत S (O) नाइट एडिशन वैरिएंट के लिए 14.62 लाख रुपए है, जो SX(O) 1.5D AT नाइट एडिशन ट्रिम तक जाती है, जिसकी रिटेल प्राइस 20.42 लाख रुपए है। अपने छोटे भाई-बहनों की तरह, क्रेटा नाइट एडिशन में बाहर की तरफ ब्लैक-आउट फिनिश है, जिसमें लाल ब्रेक कैलिपर्स और टेलगेट पर ‘नाइट एडिशन’ लोगो है। केबिन में भी पीतल की हाइलाइट्स और स्टिचिंग और मेटल पैडल के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है।

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन वैरिएंट-वाइज ब्रेकडाउन
वैरिएंटकीमत लाख ₹ में
S(O) 1.5P 6MT Knight Edition₹14.62
S(O) 1.5P 6MT Titan Grey Matte Knight Edition₹14.67
S(O) 1.5P 6MT Knight Edition Dual Tone₹14.77
S(O) 1.5P CVT Knight Edition₹16.12
S(O) 1.5P CVT Titan Grey Matte Knight Edition₹16.17
S(O) 1.5D 6MT Knight Edition₹16.20
S(O) 1.5D 6MT Titan Grey Matte Knight Edition₹16.25
S(O) 1.5P CVT Knight Edition Dual Tone₹16.27
S(O) 1.5D 6MT Knight Edition Dual Tone₹16.35
SX(O) 1.5P 6MT Knight Edition₹17.53
SX(O) 1.5P 6MT Titan Grey Matte Knight Edition₹17.58
SX(O) 1.5P 6MT Knight Edition Dual Tone₹17.68
S(O) 1.5D 6AT Knight Edition17.7
S(O) 1.5D 6AT Titan Grey Matte Knight Edition₹17.75
S(O) 1.5D 6AT Knight Edition Dual Tone₹17.85
SX(O) 1.5P CVT Knight Edition₹18.99
SX(O) 1.5P CVT Titan Grey Matte Knight Edition₹19.04
SX(O) 1.5D 6MT Knight Edition₹19.12
SX(O) 1.5P CVT Knight Edition Dual Tone₹19.14
SX(O) 1.5D 6MT Titan Grey Matte Knight Edition₹19.17
SX(O) 1.5D 6MT Knight Edition Dual Tone₹19.27
SX(O) 1.5D 6AT Knight Edition₹20.27
SX(O) 1.5D 6AT Titan Grey Matte Knight Edition₹20.32
SX(O) 1.5D 6AT Knight Edition Dual Tone₹20.42

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें