25Km का माइलेज और कीमत ₹6.49 लाख, दिसंबर में ये बनी लोगों की पहली पसंद, 30000 यूनिट बिकीं
- मारुति सुजुकी इंडिया देश की एकमात्र ऐसी कार कंपनी है जो हर साल नए माइलस्टोन सेट करती है। बाद में, इन माइलस्टोन को खुद ही पीछे छोड़ देती है। जी हां, दिसंबर 2024 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
मारुति सुजुकी इंडिया देश की एकमात्र ऐसी कार कंपनी है जो हर साल नए माइलस्टोन सेट करती है। बाद में, इन माइलस्टोन को खुद ही पीछे छोड़ देती है। जी हां, दिसंबर 2024 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, आपसे ये कहा जाए कि किसी कंपनी ने अपनी एक कार की महीनेभर में 30 हजार यूनिट बेच दीं तो आपको यकीन नहीं हो। हालांकि, मारुति ने ये कर दिखाया। कंपनी ने पिछले महीने 2,52,693 यूनिट की हाई रिटेल सेल्स दर्ज की। ये इतिहास में पहली बार 2.50 लाख यूनिट की मंथली सेल्स का नया माइलस्टोन भी है। इस सेल में स्विफ्ट की करीब 30 हजार यूनिट शामिल हैं।
दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 29,765 यूनिट बिकीं। इस तरह ये देश के अंदर किसी भी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई। कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरी कार जैसे मारुति वैगनआर की 29,566 यूनिट और मारुति बलेनो की 26,789 यूनिट बिकीं। इस तरह इन कारों ने टॉप-3 पोजीशन पर अपना कब्जा भी जमा लिया। कंपनी ने 4th जेन स्विफ्ट को मई 2024 में भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही ये देश की नंबर-1 हैचबैक बनी हुई है। स्विफ्ट की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 6.49 लाख से 9.59 लाख रुपए तक हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMercedes-Benz A-Class Limousine
₹ 45.8 - 46 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz AMG A 45 S
₹ 92.5 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi A4
₹ 46.02 - 54.58 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Skoda Superb
₹ 54 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।
कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपए तक जाती हैं।
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।
न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।