इलेक्ट्रिक कार खरीदने का आ रहा गुड टाइम, पेट्रोल-डीजल से सस्ती हो जाएंगी; जानिए कितना इंतजार करना होगा
- इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें ICE मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। आसान शब्दों में कहा जाए तो सबसे सस्ती ICE कार (मारुति ऑल्टो) की कीमत लगभग 3.54 लाख रुपए है।
इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें ICE मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। आसान शब्दों में कहा जाए तो सबसे सस्ती ICE कार (मारुति ऑल्टो) की कीमत लगभग 3.54 लाख रुपए है। जबकि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (MG कॉमेट) की कीमत 6.99 लाख रुपए है। ऐसे में कई लोगों को इनके सस्ते होने का इंतजार है, ताकि वो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार प्लान कर सकें। इस बीच अमेरिका की बाजार अनुसंधान विश्लेषण कंपनी गार्टनर ने एक स्टडी में दावा किया है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी सस्ते होने वाले हैं।
कंपनी ने अपनी स्टडी में बताया कि 2027 तक इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें ICE मॉडल की कीमतों के बराबर या उनसे भी कम हो जाएगी। ऐसा प्रोडक्शन लागत कम होने और बैटरी कीमतों में कमी के चलते होगा। यानी अगले 3 साल में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर इलेक्ट्रिक कार का दबदबा बढ़ जाएगा। ग्राहकों को कम कीमत में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़िया ऑप्शन मिलेंगे।
गार्टनर ने अपनी स्टडी में बताया कि 2027 में EV बैटरी की लागत घटने से इलेक्ट्रिक कार की औसत प्रोडक्शन लागत कम हो जाएगी। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल कीमत में बैटरी की कीमत लगभग 40% तक होती है। अब लगातार इस दिशा में नई रिसर्च हो रही हैं जिसके चलते प्रोडक्शन लागत में कमी आएगी। नई टेक्नोलॉजी में सेंट्रलाइज व्हीकल आर्किटेक्चर या गीगाकास्टिंग की शुरुआत हुई है, जो प्रोडक्शन लागत और असेंबली समय को कम करने में मदद करती है।
देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वो कंपनियों से लेकर ग्राहकों तक सब्सिडी दे रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी गार्टनर के EV की लागत आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाली गाड़ियों की तुलना में कम या अधिक होने के अनुमान को शेयर किया है। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल लोकप्रिय हुए हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की तुलना में इनकी कीमतें ज्यादा हैं, जिसके चलते ग्राहक इन्हें अपनाने में सोच-विचार करते हैं। गडकरी ने बताया कि उनका अनुमान है कि डेढ़ साल के अंतर EV और ICE कारों की कीमतें एक समान हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।