Hindi Newsऑटो न्यूज़Electric Cycle up to 30km Range in Single Charge

रक्षाबंधन पर गिफ्ट करें Electric Cycle... डेली के काम इनसे झटपट निपट जाएंगे, 1KM का खर्च महज 50 पैसे

  • रक्षाबंधन के मौके पर वैसे तो बहनों को गिफ्ट ऑप्शन की कमी नहीं है। हालांकि, कुछ गिफ्ट ऐसे हैं जो आपकी बहन की डेली लाइफ का ना सिर्फ आसान बनाएंगे, बल्कि उसकी ट्रैवल को भी मजेदार बना देंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 02:29 PM
share Share

रक्षाबंधन के मौके पर वैसे तो बहनों को गिफ्ट ऑप्शन की कमी नहीं है। हालांकि, कुछ गिफ्ट ऐसे हैं जो आपकी बहन की डेली लाइफ का ना सिर्फ आसान बनाएंगे, बल्कि उसकी ट्रैवल को भी मजेदार बना देंगे। इतना ही नहीं, आपका ये गिफ्ट हमेशा उसे आपकी याद भी दिलाएगा। हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक साइकिल की। यदि आपकी बहन डेली 30 किलोमीटर तक का सफर करती है, तब उसकी लिए इलेक्ट्रिक साइकिल अच्छा ऑप्शन है। ये आपके बजट में होती हैं। इन्हें रखने के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती।

खास बात ये है कि यदि बैटरी खत्म हो जाए तो इन्हें पैडल मारकर भी चलाया जा सकता है। इससे आपकी हेल्थ भी बेहतर होगी। वैसे भी इन दिनों पैट्रोल की कीमत 120 रुपए के करीब पहुंच चुकी है। इन इलेक्ट्रिक साइकिल को 2 यूनिट के खर्च में चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में 7 से 8 रुपए यूनिट के हिसाब से 15 रुपए का खर्च आएगा। यानी 15 रुपए के खर्च में आप 25 से 30km का सफर तय करेंगे। यानी प्रति किलोमीटर का खर्च 50 पैसे होगा।

ये भी पढ़ें:2, 4 या 6 नहीं... पूरे 14 कलर में खरीद पाएंगे ये मोटरसाइकिल; देखें अपना फेवरेट

1. Nexzu Rompus+
नेक्सजू मोबिलिटी की रोमपस प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 29,900 रुपए है। इसमें 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस डीसी (BLDC) मोटर दिया गया है जिसमें 36V, 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी होती है। जो इस साइकिल को 750 साइकिल बैटरी लाइफ देती है। इसकी बैटरी 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 3 स्पीड मिलती है। पेडेलक मोड में ये 35 किलोमीटर तक चलती है।

2. TRIAD E5 Electric Bicycle
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को अमेजन से करीब 39 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी से इसकी रेंज करीब 30 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 50 किलोमीटर की रेंज देती है।

ये भी पढ़ें:Exclusive: देश के इन 88 शहरों में मिलना शुरू हो गई फ्रीडम 125, यहां देखें लिस्ट

3. Unisex Exalta Electric Cycles
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को अमेजन से करीब 17 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। मॉडल और मॉडिफिकेशन के हिसाब से इसकी कीमत चेंज हो जाती है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि 4-5 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी से इसकी रेंज 20-25 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 30-35 किलोमीटर की रेंज देती है।

4. Hero Lectro Renew 26T
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 46,000 है। इसमें 48V 11.6Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी है। इसका चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे है। ये पेडेलक मोड में 40-50 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें मोटे टायर्स दिए हैं। ताकी राइडिंग ज्यादा कम्फर्टेबल रहे।

5. Hero Lectro C3i 26 SS
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। इसमें 36V 5.8Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी है। इसका चार्जिंग टाइम 4 घंटे है। बैटरी से इसकी रेंज 20-25 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 30-35 किलोमीटर की रेंज देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें