Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen Sales Decline To 339 Units With 4 Cars check all details

इस कंपनी की हालत हुई पतली, सभी कारें मिलकर सिर्फ 339 यूनिट ही बेच पाईं; पिछले दो महीने से ग्राहकों को तरस गई

भारतीय बाजार में कार कंपनी सिट्रोएन की हालत पतली हो गई है। कंपनी की सभी कारें मिलकर भी जुलाई 2024 में सिर्फ 339 यूनिट ही बेच पाई। पिछले दो महीने से कंपनी की कारें ग्राहकों को तरस रही हैं ।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 5 Aug 2024 07:16 PM
share Share

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत में अपना दबदबा नहीं कायम कर पा रही है। कंपनी के पास अभी सिर्फ चार गाड़ियां हैं और जून 2024 में उसकी कुल बिक्री सिर्फ 339 यूनिट रही। ये कंपनी के लिए अब तक का दूसरा सबसे बुरा महीना रहा है। इससे पहले फरवरी 2023 में 328 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी जल्द ही अपनी 5वीं कार बेसाल्ट कूप एसयूवी लॉन्च करने वाली है। सिट्रोएन की उम्मीदें अब इसी कार पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में इतने किमी. जाएगी सिट्रोएन बेसाल्ट SUV, माइलेज का हुआ खुलासा

सिट्रोएन की गाड़ियां भारत में क्यों नहीं चलीं?

सिट्रोएन ने भारत में साल 2021 में कदम रखा था। कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी के तौर पर C5 एयरक्रॉस लॉन्च की थी। ये एक महंगी कार थी और इसे भारत में सीधे दूसरे देशों से मंगवाया जाता है। इस कार की बिक्री कभी भी अच्छी नहीं रही।

इसके बाद कंपनी ने साल 2022 में C3 हैचबैक लॉन्च की। ये एक किफायती कार है और कंपनी को उम्मीद थी कि इससे बिक्री बढ़ेगी। कुछ महीनों तक बिक्री अच्छी रही, लेकिन फिर धीरे-धीरे गिरने लगी।

साल 2023 में कंपनी ने C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 और C3 एयरक्रॉस एसयूवी लॉन्च किया। लेकिन, इन कारों से भी बिक्री में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। वहीं, अब कंपनी बेसाल्ट एसयूवी की तैयारी की है।

क्या बेसाल्ट बदल पाएगी किस्मत?

सिट्रोएन की अब तक की कारों में कुछ कमियां थीं। कंपनी ने इन कमियों को समझा है और अपनी नई गाड़ियों में कई नए फीचर्स दिए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इन नए फीचर्स से लोग उसकी गाड़ियों को पसंद करेंगे।

लेकिन सवाल ये है कि क्या ये नई गाड़ियां भी पुरानी गाड़ियों जैसी ही साबित होंगी या फिर सिट्रोएन इस बार सफल हो पाएगी? कंपनी की सारी उम्मीदें अब बेसाल्ट कूप एसयूवी पर टिकी हैं। अगर ये गाड़ी हिट हुई तो सिट्रोएन की किस्मत बदल सकती है, नहीं तो कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:पूरी तैयारी के साथ टाटा कर्व से दो-दो हाथ करने आ रही सिट्रोएन की ये कूपे SUV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें