Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen Basalt mileage revealed ahead of launch check details

1 लीटर पेट्रोल में इतने किमी. जाएगी सिट्रोएन बेसाल्ट SUV, लॉन्च से पहले माइलेज का हुआ खुलासा; कौन सा वैरिएंट सबसे अच्छा?

लॉन्च से पहले ही सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) SUV के माइलेज का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं कि सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) SUV 1 लीटर पेट्रोल में कितने किमी. जाएगी?

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 4 Aug 2024 03:48 PM
share Share

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी अपकमिंग कूपे-एसयूवी बेसाल्ट का प्रोडक्शन मॉडल पेश कर दिया है। इस कार को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने इस दौरान कार के इंजन विकल्पों और फीचर्स की भी जानकारी शेयर की है। वहीं, हाल ही में सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी के माइलेज का खुलासा हुआ है। आइए जरा विस्तार से इसके माइलेज की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:खुल गया सिट्रोएन बेसाल्ट SUV का राज! नए टीजर से हुआ फीचर्स का खुलासा

सिट्रोएन बेसाल्ट का इंजन पावरट्रेन

सिट्रोएन (Citroen) बेसाल्ट में दो इंजन विकल्प होंगे। पहला 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 80bhp की पावर और 115nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। दूसरा विकल्प 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 109bhp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 190nm का टॉर्क और ऑटोमैटिक के साथ 205nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

नीचे चार्ट में सिट्रोएन बेसाल्ट के माइलेज की जानकारी दी गई है।

वैरिएंटगियरबॉक्समाइलेज
1.2 NA5MT18kmpl
1.2 Turbo6 MT19.5kmpl
1.2 Turbo 6 AT18.7kmpl

ऊपर चार्ट के मुताबिक सिट्रोएन बेसाल्ट 1.2 टर्बो 6MT इंजन का माइलेज सबसे ज्यादा 19.50kmpl का है। वहीं, सबसे कम माइलेज इसके 1.2NA 5MT इंजन वाले वैरिएंट का है।


सिट्रोएन बेसाल्ट के फीचर्स

सिट्रोएन बेसाल्ट के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड टेल लैंप्स, रियर एसी वेंट्स, सेकेंड लाइन के यात्रियों के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

किससे होगा सिट्रोएन बेसाल्ट का मुकाबला?

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सिट्रोएन बेसाल्ट SUV (Citroen Basalt SUV) का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की अपकमिंग कूपे SUV कर्व (Curvv) से होगा।

ये भी पढ़ें:पूरी तैयारी के साथ टाटा कर्व से दो-दो हाथ करने आ रही सिट्रोएन की ये कूपे SUV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें