Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen eC3 real world range tested

कंपनी का दावा सिंगल चार्ज में 320km दौड़ेगी, लेकिन फुल चार्ज करके चलाया तो खुल गई पोल! देखें डिटेल

  • सिट्रोन इंडिया के पोर्टफोलियो में eC3 एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसे दो वैरिएंट फील और शाइन में बेच रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.7 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:55 PM
share Share

सिट्रोन इंडिया के पोर्टफोलियो में eC3 एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसे दो वैरिएंट फील और शाइन में बेच रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.7 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 320km दौड़ सकती है। ऐसे में carwale ने इसकी रियल वर्ल्ड रेंज के डेटा जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ सिंगल 29.2kWh बैटरी पैक यूनिट और एक सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर मिलती है। जो 56bhp का पावर और 143Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि, इसे फुल चार्ज करके दौड़ाया गया तब इसकी रेंज काफी कम निकली।

सिट्रोन eC3 को फुल चार्ज करने के बाद स्टैंडर्ड ड्राइव मोड (रीजन मोड) जो कि डिफॉल्ट सेट होता है, इस पर चलाया गया। ड्राइविंग के दौरान AC का टेम्परेचर 21 से 23 डिग्री के बीच सेट किया गया। क्योंकि इस कार में मैनुअल AC दिया है, ऐसे में नॉब को 23 डिग्री के हिसाब से एडजस्ट किया गया था। वहीं, फैन की स्पीड को एक नंबर पर रखा गया। इसके बाद इस कार की रेंज कितनी निकली, इसके आंकड़े नीचे दिखाए गए हैं। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 12.76 लाख रुपए है।

सिट्रोन eC3 का रियल वर्ल्ड रेंज टेस्ट
बैटरी (%)रेंज (Km)ट्रिप (Km)
100%2280
75%17154.3
50%118114.4
25%51173
0%0218.8

सिट्रोन eC3 को फुल चार्ज ककरे ट्रिप मीटर को 00 कर लिया गया। ऐसे में 100% चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 228Km दिख रही थी। कार को जब 54.3Km दौड़ा लिया गया तब इसकी बैटरी 25% खत्म हो चुकी थी। यानी बची हुई 75% बैटरी की साथ इसकी रेंज 171Km दिख रही थी। जब कार को 114.4Km दौड़ा लिया गया, तब इसकी बैटरी 50% खत्म हो चुकी थी। वहीं, बची हुई 50% में इसकी रेंज 118Km दिख रही थी। जब कार को 173Km तक दौड़ा लिया गया तब इसकी 75% बैटरी खत्म हो चुकी थी। वहीं, बची हुई 25% में इसकी रेंज 51Km दिख रही थी। वहीं, 100% बैटरी खत्म होने पर इस कार ने कुल 218.8Km का सफर तय किया।

ये भी पढ़ें:किआ EV9 Vs हुंडई आयोनिक 9: बैटरी, रेंज, फीचर्स, सेफ्टी से समझें किसमें कितना दम?

टेस्टिंग के दौरान सिट्रोन eC3 को 75% सिटी और 25% हाईवे पर दौड़ाया गया। इलेक्ट्रिक हैचबैक की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से पहले 218.8Km का सफर तय करने में कामयाब रही। हालांकि, इसके बाद कार ऑन नहीं हुई। जब बैटरी 5% बची थी तब इसका AC बंद हो गया था। वहीं, 2% बैटरी बचने पर इसकी टॉप स्पीड 10 किमी प्रति घंटे तक सीमित हो गई थी।

ये भी पढ़ें:न्यू स्विफ्ट हाइब्रिड की टेस्टिंग शुरू, रिपोर्ट- 1 लीटर पेट्रोल में 40KM दौड़ेगी

सिट्रोन eC3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसके डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो ये eC3 अपने ICE सिबलिंग C3 के समान ही है। ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लैप को छोड़कर सबकुछ वैसा ही देखने को मिलेगा। इसके इंटीरियर केबिन में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.2 इंच का डिस्प्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक डुअल-टोन डैशबोर्ड और कलर ऑप्शन के साथ फैब्रिक सीटें मिलती हैं। ग्लोबल NCAP में इसे एडल्ट पैसेंजर के लिए 0-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और बेल्ट लोड लिमिटर मिलते है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें