Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C5 Aircross last three month sales 0 units till July 2024

पिछले 3 महीने से नहीं खुला इस कार का खाता, 180 दिन में बड़ी मुश्किल से 1 यूनिट बिकी; अब लोग इसकी तरफ देख भी नहीं रहे

सिट्रोएन (Citroen) की C5 एयरक्रॉस SUV (C5 Aircross) की बिक्री जीरो हो चुकी है। जुलाई 2024 में इस SUV को एक भी ग्राहक नहीं मिले। पिछले 6 महीने में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की सिर्फ 1 यूनिट बिकी है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 6 Aug 2024 01:04 PM
share Share

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भारतीय बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जुलाई 2024 में सिट्रोएन (Citroen) की टोटल सेल 335 यूनिट रही। जुलाई 2024 माह में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस का एक बार फिर खाता नहीं खुला। जुलाई 2024 में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) की बिक्री 0 यूनिट रही। हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 3 महीने से सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की बिक्री जीरो (0) है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसकी सिर्फ 1 यूनिट सेल हुई है। आइए ग्राफ के माध्यम से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में इतने किमी. जाएगी सिट्रोएन बेसाल्ट SUV, माइलेज का हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें:पूरी तैयारी के साथ टाटा कर्व से दो-दो हाथ करने आ रही सिट्रोएन की ये कूपे SUV
महीनाबिक्री संख्या
फरवरी 20240
मार्च 20240
अप्रैल 20241
मई 20240
जून 20240
जुलाई 20240

ऊपर सेल्स चार्ट में देखा जा सकता है कि सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस SUV का पिछले 3 महीने से खाता तक नहीं खुला है। पिछले 6 महीने में अप्रैल 2024 में इसका खाता खुला था, जब इसकी 1 यूनिट सेल हुई थी। फरवरी 2024 से जुलाई 2024 तक बिक्री में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की सिर्फ 1 यूनिट सेल हुई है।

कई गजब फीचर से लैस

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो ड्राइव मोड ईको और स्पोर्ट मिलता है। वहीं, इसमें स्टैंडर्ड, स्नो, ऑल टेरेन - मड, डैम्प और ग्रास और सैंड जैसे ट्रेक्शन कंट्रोल मोड भी दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग, ड्राइवर ड्रॉजीनेस डिटेक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कीमत कितनी है?

सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की कीमत भारतीय बाजार में 36.91 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

C5 एयरक्रॉस का इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177ps की पावर और 400nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:पूरी तैयारी के साथ टाटा कर्व से दो-दो हाथ करने आ रही सिट्रोएन की ये कूपे SUV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें