Hindi Newsऑटो न्यूज़Car Monsoon Accessories Keep In Your Vehicle

अपनी कार में हमेशा यूज करें ये 10 एक्सेसरीज, बारिश के मौसम में आती हैं काम; सफर को आसान बनाएंगी

  • मानसून लगभग देश के हर हिस्से में एक्टिव हो चुका है। कहीं कम तो कहीं बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। दिल्ली में पहली ही बारिश में कई जगहों पर भारी पानी भर गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 04:08 PM
share Share

मानसून लगभग देश के हर हिस्से में एक्टिव हो चुका है। कहीं कम तो कहीं बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। दिल्ली में पहली ही बारिश में कई जगहों पर भारी पानी भर गया। बारिश के दिनों में कार से चलने वालों की कुछ एक्सेसरीज जरूर फिट करा लेना चाहिए। इस एक्सेसरीज की मदद से कार ड्राइविंग तो आसान होती है। सेफ्टी भी कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए जल्दी से आप भी इस एक्सेसरीज के बारे में जानकर कार में लगवा लीजिए।

1. कार वाइपर डिटर्जेंट टैबलेट
मौसम कोई भी हो कार की विंडशील्ड चमकती रहनी चाहिए। विंडशील्ड जितनी ज्यादा साफ होगी सामने की विजिबिलिटी उतनी बेहतर होगी। इसके लिए आप का वाइपर वाटर टैंक में डिटर्जेंट टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी एक टैबलेट 4 लीटर तक पानी में इस्तेमाल की जाती है। इस टैबलेट को हमेशा अपनी कार में रखना चाहिए।

2. व्हील स्क्रब ब्रश
बारिश का मौसम है, तो जाहिर सी बात है कि कार आम दिनों की तुलना में ज्यादा गंदी भी होगी। खासकर कार के व्हील में गंदगी के साथ मिट्टी भी फंसेगी। ऐसे में व्हील स्क्रब ब्रश इन्हें चमकाने का काम करेगा। इन ब्रश में सफाई वाला एरिया ज्यादा बड़ा होता है, वहीं इनमें खास तरह का हेंडल होता है।

3. रेन वाइजर
रेन वाइजर चारों दरवाजों के ठीक ऊपर लगाया जाता है। यदि बारिश के मौसम में आप कार शीशों को थोड़ा खोले रखना चाहते हैं, तो रेन वाइजर पानी अंदर नहीं आने देता। अगर शीशे थोड़े खुले रहते हैं तो विंडशील्ड पर फॉग नहीं जमता।

ये भी पढ़ें:बारिश की एक बूंद भी कार की विंडशील्ड पर नहीं टिकेगी, बस लगा लें ये रेन रिपेलेंट

4. स्ट्रेचेबल अंब्रेला होल्डर
ये एक स्ट्रेचेबल अंब्रेला होल्डर है। यानी इसे खींचकर छाते की लंबाई के हिसाब से बड़ा कर सकते हैं। ये होल्डर एक कवर की तरह होता है। ऐसे में जब छाते को बारिश में इस्तेमाल करके कार के अंदर लाते हैं तब उसका पानी इस होल्डर के अंदर जमा हो जाता है। इससे कार खराब नहीं होती।

5. हाईप्रेशर वाटर स्प्रे
बारिश के दिनों में कार बहुत गंदी होती है। ऐसे में इसकी सफाई के लिए हाईप्रेशर वाटर स्प्रे काम आ सकता है। इस स्प्रे को पानी के पाइप फिक्स कर दिया जाता है, जिसके बाद नोर्मल पानी का प्रेशर तेज हो जाता है। तेज प्रेशर से गाड़ी को धोने में आसानी हो जाती है। इस स्प्रे से बाइक, स्कूटर, फर्श जैसी कई चीजें भी साफ कर सकते हैं।

6. वायरलेस डोर वार्निंग लाइट
बारिश और सर्दी के दिनों में या फिर रात में जब हम कार का दरवाजा खोलते हैं, तब कार के पीछे आ रहे लोगों को वो नजर नहीं आता। ऐसे में वायरलेस डोर वार्निंग लाइट लगाकर इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। इन लाइट में बैटरी लगी रहती है। जब कार का दरवाजा खोला जाता है तब लाइट ऑटोमैटिक ऑन हो जाती है। ये लाइट 5 के सेट में आती है।

7. वाटर रिपेलेंट
बारिश में कार विंडशील्ड पर पानी गिरने से आपको देखने में समस्या होती है, ऐसे में आप वाटर रिपेलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेन रिपेलेंट में पॉलीसिलोक्सन और हाइड्रोक्सी-टर्मिनेटेड इन्ग्रेडिएंट्स होते हैं। जो ग्लास के ऊपर सिंथेटिक हाइड्रोफोबिक की लेयर बना देते हैं। ये एंटी वाटर एलिमेंट होते हैं जो पानी को बूंदों में बदल देते हैं। इससे पानी ग्लास पर टिक नहीं पाती और बिजिबिलिटी बढ़ जाती है। हल्की बारिश में तो कार के वाइपर्स चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

8. एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म
इस मौसम में ड्राइविंग को आसान और सेफ बनाने के लिए एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फिल्म की खास बात है कि ये ग्लास के जितने हिस्से पर होती है वहां बारिश के पानी को टिकने नहीं देती। यानी बैक साइड की विजिबिलिटी एकदम क्लियर होती है। इस फिल्म को एंटी मिस्ट फिल्म भी कहा जाता है। इसे फोर व्हीलर के साथ टू-व्हीलर और हेलमेट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की ये SUV 2 लाख घरों तक पहुंची, अब कंपनी ने ग्राहकों को दिया सरप्राइज

9. एंटी-फॉग स्प्रे
एंटी-फॉग एजेंट लिक्विड स्प्रे कार की विंडस्क्रीन और विंडो को क्लीन रखने में मदद करता है और बारिश के दिनों में यह फॉग जमने से रोकता है, जिससे विजिबिल्टी प्रभावित नहीं होती है। यह एक्सीडेंट की संभावना को कम करता है और बारिश के मौसम में इसका उपयोग बेहतर परिणाम देता है।

10. सीट बेल्ट कटर
ये टूल उस वक्त काफी काम आता है जब सीट बेल्ट लॉक हो जाता है। इस कटर की मदद से बेल्ट को काटा जा सकता है। वहीं, ये ग्लास तोड़ने वाले हथोड़े का भी काम करता है। इसके दोनों तरफ नौक दार डिजाइन है। बारिश के दिनों में पावरविंडो में तकनीकी खराबी आ सकती है, जिससे ये लॉक हो सकती हैं। ऐसे में इसे तोड़ने का काम इससे कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें