खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 नई किआ EV; जानिए पूरी डिटेल्स
भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इनमें टाटा पंच EV, टाटा नेक्सन EV, टाटा टियागो EV, टाटा टिगोर EV खूब पॉपुलर हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि, मौजूदा समय में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एक तरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इनमें टाटा पंच EV, टाटा नेक्सन EV, टाटा टियागो EV, टाटा टिगोर EV खूब पॉपुलर हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व EV को लॉन्च किया है। हालांकि, दूसरी कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए 5 नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग कार अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर अधिकतम 600 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। आइए जानते हैं किआ की अपकमिंग 3 इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Kia EV9
किआ इंडिया भारतीय मार्केट में अपकमिंग 3 अक्टूबर को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में किआ EV9 ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। बता दें कि भारतीय ग्राहक भी किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Kia Syros EV
किआ इंडिया भारतीय मार्केट में साल 2025 की शुरुआत तक एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार किआ Syros EV हो सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। किआ Syros EV का मुकाबला भारतीय मार्केट में टाटा पंच EV से होगा।
Kia Carens EV
किआ इंडिया भारतीय मार्केट में साल 2025 की पहली छमाही में कैरेंस प्लेटफार्म पर बेस्ड नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कई बार किया किआ की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने अब तक अपकमिंग किआ कैरेंस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।