कल लॉन्च होगी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बेसाल्ट SUV, बस इतनी होगी कीमत; इन धमाकेदार फीचर्स से होगी लैस
- पीएसए (PSA) ग्रुप की सिट्रोन बेसाल्ट SUV कूपे कल भारतीय ऑटो बाजार में एंट्री करने वाली है। लॉन्च के बाद इसकी कीमतों से भी पर्दा उठाया जाएगा। भारत में C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस के बाद बेसाल्ट कंपनी का पांचवां मॉडल है।
पीएसए (PSA) ग्रुप की सिट्रोन बेसाल्ट SUV कूपे कल भारतीय ऑटो बाजार में एंट्री करने वाली है। लॉन्च के बाद इसकी कीमतों से भी पर्दा उठाया जाएगा। भारत में C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस के बाद बेसाल्ट कंपनी का पांचवां मॉडल है। ये कंपनी की प्रीमियम SUV है, जिसे C3 एयरक्रॉस से ऊपर रखा जाएगा। यह भारत के लिए फ्रांसीसी मैन्युफैक्चर की पहली SUV कूपे भी है। इसका सीधा मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व के साथ होगा। ऐसे में आप भी बेसाल्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी डिटेल जान लीजिए।
फ्लोर-माउंटेड रियर AC मिलेगा
सिट्रोन ने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद C3 और C3 एयरक्रॉस की कीमतों को अग्रेसिव रखा है, इसके बाद भी इनमें कुछ जरूरी फीचर्स की कमी के चलते अलोचना होती रही है। ऐसे में कंपनी अपनी इस कमी को बेसाल्ट में पूरा करना चाहती है। बेसाल्ट के टीजर से यह साफ है कि सिट्रोन बेसाल्ट में फ्लोर-माउंटेड रियर एयर कंडीशनिंग वेंट, शार्क फिन एंटीना, ORVM के लिए इलेक्ट्रिक रिट्रैक्ट फंक्शन और रियर डोर पर पावर विंडो बटन मिलेंगे।
कई मॉडर्न फीचर्स नहीं मिलेंगे
इस 5-सीटर SUV में मॉडर्न ग्राहकों के मुताबिक, कोई भी ट्रेंडी फीचर नहीं है। इसमें सनरूफ और कीलेस इग्निशन भी नहीं मिलेगा। अंदर के रियरव्यू मिरर में केवल मैनुअल डे/नाइट फंक्शन होगा। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
सेगमेंट में सबसे सस्ती होगी SUV
सिट्रोन बेसाल्ट C3 और C3 एयरक्रॉस के समान CMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे काफी हद तक लोकलाइज्ड किया गया है। इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत सेगमेंट में काफी कम होगी। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपए हो सकती है। ये 1.2-लीट टर्बो थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 110 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।