भूल जाओ पुरानी कीमत... अब महंगी हो गई देश की सबसे सस्ती कूप SUV, पहले ₹7.99 लाख थी कीमत
- नए साल में ऑटोमेकर्स ने अब अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में अब सिट्रोन इंडिया का नाम जुड़ गया है। कंपनी ने अपनी बेसाल्ट कूप SUV की कीमत बढ़ा दी है।
नए साल में ऑटोमेकर्स ने अब अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में अब सिट्रोन इंडिया का नाम जुड़ गया है। कंपनी ने अपनी बेसाल्ट कूप SUV की कीमत बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इसकी कीमत में 28,000 रुपए तक का इजाफा किया है। कंपनी ने ये कूप SUV अगस्त 2024 में लॉन्च की थी। बता दें कि ये देश की सबसे सस्ती कूप SUV भी है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 7.99 लाख रुपए से 13.62 लाख रुपए तक थीं। जो अब बढ़कर 8.25 लाख रुपए से 14 लाख रुपए तक हो गई हैं।
सिट्रोन बेसाल्ट के 1.2 टर्बो-पेट्रोल MT प्लस और 1.2 टर्बो-पेट्रोल AT प्लस वैरिएंट पर 28,000 रुपए का इजाफा किया गया है। जबकि, इसके एंट्री-लेवल 1.2 पेट्रोल MT You वैरिएंट की कीमत में 26,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 1.2 टर्बो-पेट्रोल MT मैक्स और 1.2 टर्बो-पेट्रोल MT मैक्स डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में 21,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके 1.2 टर्बो-पेट्रोल एटी मैक्स और 1.2 टर्बो-पेट्रोल एटी मैक्स डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में 17,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। खास बात ये है कि 1.2 पेट्रोल MT प्लस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसकी कीमत अभी भी 9.99 लाख रुपए है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंCitroen Basalt
₹ 7.99 - 13.83 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen eC3
₹ 12.76 - 13.56 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen C3
₹ 6.16 - 10.27 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen Aircross
₹ 8.49 - 14.55 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen C5 Aircross
₹ 30.3 - 39.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सिट्रोन बेसाल्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बेसाल्ट का फ्रंट एंड सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से काफी मिलता-जुलता है, जिसके साथ यह अपनी अंडरपिनिंग शेयर करता है। इसमें समान स्टाइल वाले DRLs, हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट भी समान है। बेसाल्ट के डिजाइन साइड से देखते पर साफ हो जाता है, क्योंकि इसमें एक कूप रूफलाइन है, जो बी-पिलर से नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉइलर लिप के साथ एक हाई डेक लिड में है। यह 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं।
इसके इंटीरियर की बात करें इसका लेआउट C3 एयरक्रॉस जैसे ही है, जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए हैं। एयरक्रॉस के विपरीत इसमें 7.0-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट है। बेसाल्ट में 15-वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी है।
इसका पावरट्रेन की बात करें इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क देता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 108 बीएचपी और 195 एनएम के साथ आता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5 सिंगल-टोन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू शामिल हैं। इनमें से व्हाइट और रेड कलर की रूफ भी मिलेगी। भारत में इसका मुकाबला टाटा कर्व के साथ मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।