भारत में इस SUV का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 8 लाख की कीमत के साथ तहलका मचाएगी; टाटा कर्व पर पड़ेगी भारी!
- फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है। कंपनी ने अपनी बेसाल्ट SUV सीरीज का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ये कार तमिलनाडु के तिरुवल्लुर प्लांट में तैयार की जा रही है।
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है। कंपनी ने अपनी बेसाल्ट SUV सीरीज का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ये कार तमिलनाडु के तिरुवल्लुर प्लांट में तैयार की जा रही है। इस प्लांट में कंपनी C3 एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक और eC3 का प्रोडक्शन भी करती है। कंपनी ने बेसाल्ट के कॉन्सेप्ट को मार्च में पेश किया था। इसे भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों में बेचा जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व से होगा। बता दें कि भारत में सिट्रोन की सेल्स काफी डाउन है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
इस बेसाल्ट SUV में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप, ग्रिल के नीचे और एयर डैम पर हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ चौकोर इंसर्ट नजर आता है। इसमें ब्लैक-आउट ORVMs, फ्लैप-टाइप डोर हैंडल और C-पिलर पर नारंगी रंग के इंसर्ट के साथ प्लास्टिक एक्सटेंशन मिलता है। बैक साइड में रैपराउंड LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और ढलान वाली छत मिलेगी।
इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.23-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, हॉरिजॉन्टल AC वेंट, मैनुअल हैंडब्रेक, मैनुअल IRVM और ग्रे सीट अपहोल्स्ट्री होगी। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी की बात करें तो यह मानक के रूप में 6 एयरबैग, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX और TPMS के साथ आ सकती है।
ऑटोमेकर ने मॉडल की टेक्नोलॉजी का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद करते हैं कि बेसाल्ट सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के समान इंजन के साथ आएगी। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 6-मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए तैयार है। टांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।