चीनी हेलमेट की मजबूती का LIVE टेस्ट: 10 बार लोहे की रॉड पर पूरी ताकत से पटका, फिर स्टील का व्हील दे मारा; जानिए रिजल्ट
- पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये हेलमेट की मजबूती से जुड़ा वीडियो है। वीडियो में चीनी कंपनी अपने हेलमेट की मजबूती का लाइव टेस्ट लोगों के बीच में करती नजर आ रही है।
पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये हेलमेट की मजबूती से जुड़ा वीडियो है। वीडियो में चीनी कंपनी अपने हेलमेट की मजबूती का लाइव टेस्ट लोगों के बीच में करती नजर आ रही है। करीब 48 सेकेंड का ये वीडियो आपको इस कंपनी का हेलमेट खरीदने के लिए मजबूर कर देगा। दरअसल, इस टेस्ट के दौरान हेलमेट की मजबूती के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस टेस्ट में हेलमेट का रिजल्ट क्या आया, चलिए जानते हैं।
इस वीडियो में एक सख्स हेलमेट की मजबूती का टेस्ट करता नजर आ रहा है। इस टेस्ट के लिए 5 खड़ी रॉड का एक सेटअप तैयार किया है। जिसमें पहले स्टील का तसला, इसके बाद एक लोकल हेलमेट और फिर अपनी कंपनी का हेलमेट मारा गया। इस टेस्ट की शुरुआत स्टील के तसला के साथ शुरू हुई। टेस्ट करने वाले सख्स ने तसला को पूरी ताकत से रॉड में मारना शुरू किया। रॉड में 5 बार मारने के बाद तसला में छेद हो गया। इसके बाद एक ओपन फेस हेलमेट को रॉड में मारा गया। इसमें एक बार में ही छेद हो गया।
अब आया उस हेलमेट की नंबर जिसकी मजबूती का प्रमोशन इस कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। इस हेलमेट को रॉड में मारने का सिलसिला शुरू हुआ। एक बार, दो बार, तीन बार करते-करते ये नबंर दसवीं बार मारने तक पहुंच गया। सभी रॉड में इस हेलमेट को 2-2 बार मारा गया। हालांकि, इसमें एक खरोंच तक नहीं आई। इसके बाद, हेलमेट की मजबूती को और भी बेहतर दिखाने के लिए इस जमीन पर रखा गया और इसके ऊपर स्टील का भारी-भरकम एलॉय दे मारा। इसके बाद भी हेलमेट से सिर्फ अदर की कुशनिंग का छोटा सा हिस्सा बाहर आया। प्रमोशन के इस अनोखे तरीके ने वहां खड़े सभी लोगों को चौंका दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।