Hindi Newsऑटो न्यूज़brezza became the maruti suzuki best-selling suv during january-november 2024

मारुति की इस SUV को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; देखें पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी ब्रेजा में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। एसूयवी का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एसयूवी मॉडल ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। बता दें कि कंपनी भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी सहित 4 एसयूवी की बिक्री करती है। अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। इस दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा ने कुल 1,70,823 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

यहां देखें पूरी लिस्ट

ModelUnits
Brezza1,70,823
Fronx 1,45,484
Grand Vitara1,15,654
Jimny7,634

लास्ट पोजीशन पर रही मारुति जिम्नी

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने इस दौरान कुल 1,45,484 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने इस दौरान कुल 1,15,654 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में लास्ट पोजीशन पर कंपनी की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी रही। मारुति सुजुकी जिम्नी को इस दौरान कुल 7,634 नए ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ब्रेजा छोड़ इस मारुति मॉडल के सिर सजा नंबर-1 का ताज

कुछ ऐसा है मारुति ब्रेजा का पावरट्रेन

अगर बिक्री की इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा के पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। एसूयवी का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलवा, एसयूवी में सीएनजी का भी ऑप्शन मौजूद है। भारतीय मार्केट में ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें