Hindi Newsऑटो न्यूज़Bollywood Actress Sonam Kapoor Buys Her 4th New Car In 1 Year, now a mercedes benz S-Class Worth 1.80 Crore

इस मशहूर एक्ट्रेस ने साल भर में चौथी लग्जरी कार खरीदी, नई वाली की कीमत ₹1.8 करोड़; अन्य 3 मॉडल भी काफी दमदार

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक और नई और बेहद लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class) खरीदी है। सिर्फ S-Class ही नहीं सोनम कपूर ने पिछले एक साल में 4 महंगी कारें खरीदी हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
इस मशहूर एक्ट्रेस ने साल भर में चौथी लग्जरी कार खरीदी, नई वाली की कीमत ₹1.8 करोड़; अन्य 3 मॉडल भी काफी दमदार

बॉलीवुड सितारों के लिए शानदार और महंगी कारें सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि जरूरत भी होती हैं। वे ज्यादातर समय ट्रैवलिंग में बिताते हैं, इसलिए उनके लिए कम्फर्ट और लग्जरी से भरपूर गाड़ियां लेना आम बात है। कुछ सेलेब्स गाड़ियों के असली शौकीन होते हैं, जबकि कुछ सिर्फ उनकी लग्जरी और ब्रांड वैल्यू के लिए उन्हें खरीदते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक और नई और बेहद लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class) खरीदी है। इस S-Class कार को लेकर सोनम कपूर ने पिछले एक साल में 4 महंगी कारें खरीदी हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, जनवरी में सिर्फ 768 लोगों ने खरीदा

स्टाइल और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

हाल ही में एक वीडियो में सोनम कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी नई कार के पास जाते हुए देखा गया। यह Mercedes-Benz S350d सेडान है, जो सफेद कलर में बेहद प्रीमियम दिखती है। सोनम ने इसका डीजल वैरिएंट चुना है।

Mercedes-Benz S-Class के शानदार फीचर्स

ग्राहकों को इस कार में LED हेडलाइट्स और DRLs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, पैनोरमिक सनरूफ, Mercedes-Benz का MBUX सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), नप्पा लेदर सीट्स, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग और सॉफ्ट-क्लोज डोर्स मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन

S350d वैरिएंट में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 362 bhp की पावर और 500 Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत 1.79 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।

सोनम कपूर की हाल ही में खरीदी गई 3 अन्य लग्जरी कारें!

सिर्फ S-Class ही नहीं सोनम कपूर ने पिछले एक साल में 4 महंगी कारें खरीदी हैं। आइए उनके शानदार कार कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

1. Porsche Taycan Turbo S – पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार

सोनम कपूर की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan Turbo S है। यह सुपरफास्ट कार 761 PS की पावर और 1050 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये सिंगल चार्ज में 500+ KM की जबरदस्त रेंज ऑफर करती है।

2. Land Rover Defender – सेलेब्स की पहली पसंद

सोनम ने ब्लैक कलर में Land Rover Defender 110 वैरिएंट खरीदा था। इसमें लगा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 300 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेरनेट करने में सक्षम है। यह कार अपनी रफ-एंड-टफ लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है।

ये भी पढ़ें:दुनियाभर में इस कार कंपनी का दबदबा, लगातार पांचवें साल बनी नंबर-1

3. Range Rover Autobiography – रॉयल स्टाइल और प्रीमियम लग्जरी

सोनम कपूर के गैराज में नई जनरेशन की Range Rover Autobiography भी शामिल है। इसमें 35-स्पीकर Meridian साउंड सिस्टम और 13.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी शानदार फीचर्स हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें