माधुरी दीक्षित ने ली ₹6 करोड़ की ये लग्जरी सुपरकार, 330km/h की टॉप स्पीड; फीचर्स ऐसे कि नजर नहीं हटेगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने कार कलेक्शन में एक और शानदार मॉडल शामिल कर लिया है। हाल ही में उन्होंने Ferrari 296 GTS सुपरकार चुनी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से भी ज्यादा है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने अपने कार कलेक्शन में एक और शानदार कार शामिल कर ली है। इस बार उन्होंने Ferrari 296 GTS सुपरकार को चुना है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से भी ज्यादा है। हाल ही में माधुरी दीक्षित को मुंबई के Ferrari डीलरशिप के बाहर देखा गया, जहां वह इस शानदार कार की डिलीवरी लेने पहुंची थीं। डीलरशिप से निकलते हुए डॉ. नेने ड्राइविंग सीट पर और माधुरी पैसेंजर सीट पर नजर आईं।
Ferrari 296 GTS: लग्जरी और परफॉर्मेंस
Ferrari 296 GTS दरअसल Ferrari 296 GTB का कन्वर्टिबल वर्जन है। माधुरी और उनके पति ने इस कार को Rosso Corsa (लाल) कलर में चुना है, जिसमें येलो ब्रेक कैलिपर्स हैं। यह कलर और डिजाइन कार को बेहद आकर्षक बनाते हैं।
इस कन्वर्टिबल मॉडल में ओपन रूफ के फीचर हैं, जो इसे 296 GTB से अलग बनाती है। इसकी रूफ को 14 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, वो भी 45 किमी. प्रति घंटा तक की स्पीड पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कार में रियर स्पॉइलर है, जो अधिक स्पीड पर डाउनफोर्स बढ़ाने के लिए एक्टिव हो जाता है।
Ferrari 296 GTS का पावरफुल स्पेसिफिकेशन
इंजन: 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन।
पावर: 655bhp।
हाइब्रिड सिस्टम: रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर, जो 164bhp की पावर जेनरेट करता है।
कुल आउटपुट: 819bhp और 740nm का टॉर्क।
स्पीड: 0-100 किमी. प्रति घंटा मात्र 2.9 सेकंड में।
टॉप स्पीड: 330 किमी प्रति घंटा।
गियरबॉक्स: 8-स्पीड ऑटोमैटिक ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन।
माधुरी दीक्षित का लग्जरी कार कलेक्शन
माधुरी दीक्षित का कार कलेक्शन हमेशा से चर्चा में रहा है। उनके पास पहले से ही कई शानदार गाड़ियां हैं, जिनमें Mercedes-Maybach S 560, Toyota Innova Crysta, Range Rover Vogue, Porsche 911 Turbo S जैसे मॉडल शामिल हैं।
माधुरी दीक्षित: बॉलीवुड की धड़कन
माधुरी दीक्षित न केवल अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी फैंस को प्रभावित करती है। उनकी हाल की फिल्म 'भूल भुलैया 3' 2024 में रिलीज हुई थी और उन्हें दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। आने वाले प्रोजेक्ट्स में वह निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की फिल्म में नजर आएंगी। (p.c-manav.manglani)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।