Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki eeco completes 15 years in india with sales of over 12 lakh units

मारुति की इस 7-सीटर ने पूरे किए बेमिसाल 15 साल, कीमत ₹6 लाख से कम; इसे मिल चुके 12 लाख से ज्यादा खरीददार

मारुति सुजुकी की पॉपुलर 7-सीटर ईको ने भारतीय मार्केट में अपने शानदार 15 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ईको को कंपनी ने पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की इस 7-सीटर ने पूरे किए बेमिसाल 15 साल, कीमत ₹6 लाख से कम; इसे मिल चुके 12 लाख से ज्यादा खरीददार

मारुति सुजुकी की पॉपुलर 7-सीटर ईको ने भारतीय मार्केट में अपने शानदार 15 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) को कंपनी ने पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया था। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डॉमेस्टिक मार्केट में ईको अब तक 12 लाख से ज्यादा खरीदार मिल चुके हैं। मारुति ईको को अधिकतर वैन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ईको अपने सेगमेंट में 90 पर्सेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई ने दिया झटका! इस दमदार SUV की कीमत में हुई ₹25,000 की बढ़ोतरी, देखें लिस्ट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

कुछ ऐसा है ईवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ईको में 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 18.76bhp की अधिकतम पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ईको पेट्रोल मोड में 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी मोड में 26.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:बढ़ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत, ₹32,000 तक महंगा हुआ ये वैरिएंट

इतनी है कार की कीमत

फीचर्स के तौर पर कार में रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील और हीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी ईको 5 कलर ऑप्शन और 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ईको की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.32 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.58 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें