4 अक्टूबर को निसान करेगी धमाका! बड़े फेरबदल के साथ लॉन्च कर सकती अपनी ये बेस्ट सेलिंग SUV, सामने आई डिटेल
निसान 4 अक्टूबर 2024 को अपनी बेस्ट सेलिंग बजट एसयूवी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसमें बड़ा फेरबदल भी कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस एसयूवी में क्या कुछ होगा खास होने वाला है।
अगले महीने 4 अक्टूबर 2024 को निसान मैग्रनाइट (Nissan Magnite) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो सकता है। निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite facelift) फेसलिफ्ट मामूली अपडेट के साथ आने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए इस एसयूवी की अपील को बढ़ाना है। 2020 में लॉन्च होने के बाद से निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह अच्छा समय है, जब इस SUV को एक अच्छा मेकओवर मिल सकता है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
ग्लोबल लेवल पर एक प्रमुख कार ब्रांड होने के बावजूद निसान (Nissan) भारतीय पैसेंजर व्हीकल बाजार में अच्छी मार्केट हिस्सेदारी हथियाने में सक्षम नहीं रहा है। कम बिक्री प्रदर्शन ने निसान को भारत में अपनी लाइनअप को कम करने के लिए मजबूर कर दिया। अब यह देश में केवल दो मॉडल बेचती है। एक छोटी और किफायती कॉम्पैक्ट SUV Magnite है, जबकि दूसरा प्रीमियम ऑफरिंग मॉडस X-Trail है।
ऐसी स्थिति में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) ब्रांड के बिजनेस में बने रहने के लिए सबसे अच्छी कार साबित हुई है। यही कारण है कि ऑटोमेकर कार के फेसलिफ्टेड मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। इसमें वह सब कुछ देखने को मिलता है, जो हम अपकमिंग निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite) फेसलिफ्ट से उम्मीद कर सकते हैं।
2024 निसान मैग्नाइट: एक्सटीरियर
एचटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 निसान मैग्नाइट (2024 Nissan Magnite) नए रेडिएटर ग्रिल, फिर से डिजाइन किए गए हेडलैंप, अपडेटेड LED डेलाइट रनिंग लाइट डिजाइन और फ्रंट एंड रियर में फिर से डिजाइन गए बंपर के रूप में कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और फिर से डिजाइन की गई टेललाइट होगी। डायमेंशन की बात करें तो निसान (Nissan Magnite) फेसलिफ्ट के समान आंकड़ों के साथ आने की उम्मीद है।
2024 निसान मैग्नाइट: इंटीरियर
केबिन के इंटीरियर को निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) समान डिजाइन लेआउट के साथ स्पोर्टी कर सकती है। हालांकि, डैशबोर्ड में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। इसके अलावा सिंगल-पैन सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स होंगे। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, जबकि कुछ और फीचर्स उपभोक्ताओं के लिए फेसलिफ्टेड SUV को आकर्षक बनाने के लिए होंगे।
2024 निसान मैग्नाइट: पावरट्रेन
2024 निसान मैग्नाइट SUV के कुछ बदलावों के साथ आने की उम्मीद है, जो वर्तमान मॉडल की तुलना में खास होगी। मैकेनिकल बदलाव में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है। फेसलिफ्टेड SUV को वर्तमान मॉडल के समान इंजन सेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ उपलब्ध है। नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड AMT यूनिट के साथ उपलब्ध है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT यूनिट के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
2024 निसान मैग्नाइट: रायवल
2024 निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) टाटा नेक्सन (Tata Nexon), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिंद्रा 3XO (Mahindra 3XO) जैसे SUVs को कड़ी टक्कर देगी। यह रेनो काइगर (Renault Kiger), मारति फ्रोंक्स और टाटा पंच (Tata Punch) से भी प्रतिस्पर्धा करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।