Hindi Newsऑटो न्यूज़Best Selling Hatchback Cars September 2024 in India

बदल गया लोगों का टेस्ट... सितंबर में वैगनआर, बलेनो को छोड़ इस नई कार को खरीदने टूट पड़े ग्राहक; बना दिया नंबर-1

  • देश के अंदर हैचबैक सेगमेंट में पिछले महीने यानी सितंबर 2024 में किन मॉडल का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। टाइमबुल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने एक बार फिर देश के लोगों का टेस्ट बदल गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 10:43 PM
share Share

देश के अंदर हैचबैक सेगमेंट में पिछले महीने यानी सितंबर 2024 में किन मॉडल का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। टाइमबुल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने एक बार फिर देश के लोगों का टेस्ट बदल गया। दरअसल, अगस्त में हैचबैक सेगमेंट में नंबर-1 रहने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर सितंबर में दूसरी पोजीशन पर पहुंच गई। वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली मारुति स्विफ्ट सितंबर में पहली पोजीशन पर पहुंच गई। जिन टॉप-7 मॉडल की लिस्ट सामने आई है उसमें मारुति के 4, टाटा का 1 और हुंडई के 2 मॉडल हैं।

टॉप सेलिंग हैचबैक सितंबर 2024
मॉडलयूनिट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट16,854
मारुति सुजुकी वैगनआर16,191
मारुति सुजुकी बलेनो9309
मारुति सुजुकी ऑल्टो K107353
टाटा टियागो5665
हुंडई i204937
हुंडई ग्रैंड i10 निओस4922
डेटा सोर्स: टाइमबुल

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 16,854 यूनिट, मारुति सुजुकी वैगनआर की 16,191 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो की 9309 यूनिट, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की 7353 यूनिट, टाटा टियागो की 5665 यूनिट, हुंडई i20 की 4937 यूनिट और हुंडई ग्रैंड i10 निओस की 4922 यूनिट बिकीं। बता दें कि मारुति ने स्विफ्ट का नया 4th जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:डीलरशिप पर पहुंच गई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, इसकी कीमत सिर्फ 5.99 लाख रुपए

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपए तक जाती हैं।

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 हैचबैक पर मारुति ने खोला डिस्काउंट का पिटारा, इतने में मिल रही

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें