खरीदनी है नई 400cc बाइक तो ये रहे 5 सबसे सस्ते ऑप्शन, कीमत ₹1.85 लाख से शुरू
बजाज पल्सर NS400Z 400cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे शानदार ऑप्शन है। पल्सर NS400Z की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। जबकि बाइक में पावरट्रेन के तौर पर 373cc का इंजन दिया गया है।
निकट भविष्य में नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच 400cc सेगमेंट की बाइक काफी पॉपुलर है। मार्केट में 400cc बाइक के कई ऐसे मॉडल मौजूद हैं जो ग्राहकों की जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 सबसे सस्ती 400cc क्लास बाइक के बारे में विस्तार से।
Bajaj Pulsar NS400Z
इस सेगमेंट में बजाज पल्सर NS400Z सबसे शानदार ऑप्शन हैं। बजाज पल्सर NS400Z की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 373cc का इंजन लगा है जो 39.5bhp की अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBajaj Pulsar 125
₹ 81,843 - 91,610
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar 150
₹ 1.11 - 1.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar P150
₹ 1.17 - 1.2 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar NS160
₹ 1.47 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar RS200
₹ 1.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar N125
₹ 94,707 - 98,707
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Mavrick 440
बजट सेगमेंट में 400cc बाइक खरीदनी है तो हीरो मैवरिक 440 भी एक शानदार ऑप्शन है। हीरो मैवरिक 440 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक 'टॉप' वेरिएंट भी 2.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Triumph Speed T4
स्पीड टी4 के लॉन्च के साथ ट्रायम्फ ने भारत में 400cc सेगमेंट में एक नई पहचान हासिल किया है। ट्रायम्फ स्पीड टी4 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। ट्रायम्फ स्पीड टी4 में मैनुअल थ्रॉटल, आरएसयू टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पतले टायर दिए गए हैं।
Bajaj Dominar 400
बजाज डोमिनार 400 को एक पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें बहुत सारी टूरिंग एक्सेसरीज मिलती हैं। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 373cc इंजन दिया गया है जो 40bhp की अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज डोमिनार 400 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.26 लाख रुपये है।
Royal Enfield Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।