मार्केट में तहलका मचाने आई बजाज पल्सर N125, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स
बजाज पल्सर N125 में ब्लूटूथ के साथ वाइब्रेंट पेंट स्कीम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, पीछे की तरफ चौड़ा टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर भी मिलता है।
बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट-अवेटेड पल्सर N125 को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों के लिए पल्सर N125 कुल 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। मार्केट में बजाज पल्सर N125 का सीधा मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R, होंडा SP 125 और TVS राइडर 125 से होगा। बता दें कि बजाज N125 स्लीक डिजाइन साइड पैनल, फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और हेडलैंप सेक्शन से लैस है जो इसे दूसरे पल्सर मॉडल से अलग बनाता है। दूसरी ओर बाइक के लुक को पतली स्प्लिट सीट्स और स्लीक सिंगल-पीस ग्रैब रेल से बेहतर बनाया गया है। कंपनी ने बजाज पल्सर N125 को 94,707 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
धांसू फीचर्स से लैस है बाइक
अगर फीचर्स की बात करें तो बाइक के एंट्री-लेवल मॉडल में छोटा एलसीडी कंसोल, रेगुलर सेल्फ-स्टार्टर और संकरा रियर टायर मिलता है। जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में ब्लूटूथ के साथ वाइब्रेंट पेंट स्कीम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, पीछे की तरफ चौड़ा टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर मिलता है। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर बाइक में बिल्कुल नया 124.58cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
जानिए कलर ऑप्शन
बता दें कि बजाज पल्सर N125 एक काउंटर बैलेंसर से भी लैस है जो एक बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस देता है। इसमें शार्प टर्निंग रेडियस, 795 मिमी सीट की ऊंचाई और 198 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसके अलवा, अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो बाइक का बेस वेरिएंट एबोनी ब्लैक+पर्पल फ्यूरी, एबोनी ब्लैक+कॉकटेल वाइन रेड और प्यूटर ग्रे+सिट्रस रश शेड्स में उपलब्ध है। जबकि टॉप-एंड मॉडल पर्ल मेटैलिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक, कैरेबियन ब्लू और कॉकटेल वाइन रेड में बेचा जाता है।
(फोटो क्रेडिट- एचटी ऑटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।