अब देश के सभी लोग ले सकते हैं 104km का माइलेज देने वाली ये CNG बाइक, कंपनी ने सबके लिए खोल दी बुकिंग; कीमत सिर्फ ₹95,000
अब देश के सभी लोग 104km का माइलेज देने वाली बजाज फ्रीडम CNG बाइक खरीद सकते हैं। कंपनी ने सबके लिए इसकी बुकिंग ओपेन कर दी है। इसकी कीमत सिर्फ 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
भारत में दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा नाम बजाज ऑटो अपनी नई फ्रीडम 125 के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है। बजाज दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल के साथ पूरे भारत में कंपटीशन बढ़ाने को तैयार है। इसने लॉन्च के साथ ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। महज एक हफ्ते में 30,000 से ज्यादा लोगों ने बजाज फ्रीडम 125 के बारे में जानकारी मांगी है। ये दर्शाता है कि भारतीय ग्राहक CNG की ओर बढ़ रहे हैं और बजाज ऑटो पर भरोसा भी कर रहे हैं। इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अब देश पूरे देश में बुकिंग ओपेन कर दी है।
कुल रेंज 330 किलोमीटर
5 जुलाई को लॉन्च हुई फ्रीडम 125 अपने शानदार माइलेज के लिए मशहूर है। यह पेट्रोल बाइकों की तुलना में चलने का खर्च 50% तक कम कर देती है और साथ ही 26.7% कम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन करती है। इसका CNG टैंक एक सुरक्षित ट्रेलिस फ्रेम के अंदर लगा है। 2 किलो CNG पर फ्रीडम 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। 2 लीटर पेट्रोल टैंक की मदद से इसकी कुल रेंज 330 किलोमीटर हो जाती है।
LED हेडलैंप और डिजिटल स्पीडोमीटर
माइलेज के अलावा फ्रीडम 125 राइडर के कंफर्ट और फीचर का भी ख्याल रखती है। इसमें मोनो-लिंक्ड टाइप सस्पेंशन, लंबी और गद्दीदार सीट, LED हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और Bluetooth कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सब फीचर्स से यह बाइक पर्यावरण के प्रति जागरूक राइडर्स के लिए बेहतर विकल्प बन गई है।
बुकिंग अब देश भर में ओपेन
पहली फ्रीडम 125 पुणे में प्रवीण थोरात को दी गई है। बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट मोटरसाइकिल सरंग कानाडे ने कहा कि बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च ने ग्राहकों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी पैदा की है। यह बाइक पेट्रोल बाइकों की तुलना में ऑपरेशन का खर्च बहुत कम कर देती है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है। हम अपने व्यापक डीलर नेटवर्क के जरिए इस डिमांड को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बुकिंग अब देश भर में खुली है।
उन्होंने कहा कि बजाज ऑटो का इनोवेशन फ्रीडम 125 के साथ और मजबूत हुआ है। यह उत्पाद हमारे अग्रणी मोटरसाइकिल तकनीक को सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए हमारी अटूट समर्पण को दर्शाता है और 'द वर्ल्ड्स फेवरेट इंडियन' की हमारी स्थिति को मजबूत करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।