अब आपके शहर में भी मिलेगी बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल, 100Km का माइलेज और कीमत ₹95000
- देश की पहली CNG मोटरसाइकिल यानी बजाज फ्रीडम 125 को लेकर गुड न्यूज आई है। दरअसल, 15 अगस्त, 2024 से इस CNG बाइक को देश के 77 शहरों से खरीद पाएंगे।
देश की पहली CNG मोटरसाइकिल यानी बजाज फ्रीडम 125 को लेकर गुड न्यूज आई है। दरअसल, 15 अगस्त, 2024 से इस CNG बाइक को देश के 77 शहरों से खरीद पाएंगे। खास बात ये है कि ये देश इस दिन देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाएगा। अभी फ्रीडम 125 को सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में ही खरीदा जा सकता है। इस मोटरसाइकिल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक भी है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।
फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।
इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।
इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।