Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Chetak Sales up 217pc YoY in Sep 2024

लूट मच गई! जैसे फ्री में मिल रहा हो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसी बंपर डिमांड कि बिक्री में आई 217% की भारी उछाल

सितंबर 2024 में बजाज के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कमाल कर दिया। इस ई-स्कूटर ने अपनी सितंबर 2024 बिक्री में सालाना आधार पर 217.28% की बढ़त हासिल की। मार्केट में इसकी बंपर डिमांड है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 02:13 AM
share Share

बजाज का चेतक भारतीय बाजार में तहलका मचा रहा है। इसकी बिक्री सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 217.28% बढ़कर 28,517 यूनिट हो गई थी। यह सितंबर 2023 में बेची गई 8,988 यूनिट्स से बहुत ज्यादा है। बजाज के इस स्कूटर की बिक्री में आई अचानक उछाल से ओला जैसी कंपनियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। यह बजाज का एकलौता ऐसा मॉडल था, जिसकी बिक्री में अचानक इतनी बड़ी उछाल देखने को मिली। आइए इस मॉडल की खासियत पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:बजाज की इस मोटरसाइकिल पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1

इस नए चेतक में क्या है खास?

शानदार डिजाइन

नए चेतक का लुक बेहद आकर्षक है। इसमें पुराने चेतक की क्लासिक स्टाइल के साथ-साथ एडवांस टच भी दिया गया है।

दमदार रेंज

एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर लगभग 150 किलोमीटर तक चल सकता है, जो इसे शहर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

स्मार्ट फीचर्स

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक होने के कारण यह स्कूटर बहुत ही शांत है, जिससे आपको सफर करने में बहुत आराम मिलता है।

वैरिएंट-वाइज कीमतें और रेंज

बजाज चेतक की वैरिएंट-वाइज कीमतें

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतस्पेसिफिकेशन
चेतक ब्लू 2903
₹1,10,496  
123 km, 63 kmph
चेतक ब्लू 2903 टेकपैक
₹1,10,496
123 km, 63 kmph
चेतक ब्लू 3202
₹1,23,724
137 km, 63 kmph
चेतक ब्लू 3202 टेकपैक
₹1,23,724
137 km, 73 kmph
ये भी पढ़ें:नई बजाज पल्सर N125 का कौन सा वैरिएंट है पैसा वसूल, यहां फटाफट जानिए सबमें अंतर

स्टाइलिश और आकर्षक

इसका क्लासिक लुक और एडवांस फीचर्स के चलते इसे युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें