Hindi Newsऑटो न्यूज़Aprilia Tuono 457 vs RS 457 different

RS 457 Vs ट्यूनो 457: अप्रिलिया की दोनों बाइक में कितनी समानताएं, जानिए कम कीमत में क्या खास मिलेगा?

  • इटेलियन ब्रांड अप्रिलिया (Aprilia) भारतीय बाजार में अपनी ट्यूनो 457 (Tuono 457) मोटरसाइकिल लॉन्च कर चुकी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपए है। यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
RS 457 Vs ट्यूनो 457: अप्रिलिया की दोनों बाइक में कितनी समानताएं, जानिए कम कीमत में क्या खास मिलेगा?

इटेलियन ब्रांड अप्रिलिया (Aprilia) भारतीय बाजार में अपनी ट्यूनो 457 (Tuono 457) मोटरसाइकिल लॉन्च कर चुकी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपए है। यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है। इसकी कीमत RS 457 से भी 25,000 रुपए कम है। इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर को RS 457 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि, ट्यूनो 457 मोटरसाइकिल RS 457 के साथ अपने अंडरपिनिंग को शेयर करती है, लेकिन इसमें कुछ अंतर भी हैं। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इन दोनों के बीच का अंतर पता होना चाहिए।

अप्रिलिया ट्यूनो 457 Vs RS 457 में अंतर

स्टाइलिंग के लिहाज से अप्रिलिया ट्यूनो 457 अन्य ट्यूनो बाइक की तुलना में एक अलग डिजाइन के साथ आती है। यह बूमरैंग के आकार के DRLs के साथ सेंटर-सेट LED हेडलाइट के फेवर में सेमी-फेयरिंग को छोड़ देती है। इसमें बड़े टैंक एक्सटेंशन और थोड़ा अलग फ्यूल टैंक डिजाइन मिलता है, जबकि टेल कमोबेश एक समान ही है। ट्यूनो 457 की एक्स-शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपए है, जो इसे RS 457 से 25,000 रुपए सस्ती बनाती है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.20 लाख है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Aprilia Tuono 457

Aprilia Tuono 457

₹ 3.95 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia Tuono 660

Aprilia Tuono 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia SXR 160

Aprilia SXR 160

₹ 1.44 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia SR 160

Aprilia SR 160

₹ 1.32 - 1.41 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के शोरूम, कंपनी ने किया इशारा

स्टाइलिंग और कीमत के अलावा, ट्यूनो 457 फीचर्स, हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन के मामले में RS 457 की तरह ही है। यह उसी 457cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से ऑपरेट होती है, जो 46.9bhp का पावर और 43.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके फीचर्स की लिस्ट में LED लाइट, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कई राइड मोड, स्विचेबल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक कलर TFT डिस्प्ले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:कर्व की बुकिंग तो कर दी, अब जान लो कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी?

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें प्रीलोड-एडजेस्टेबल USD फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाता है, जिसे डुअल-चैनल ABS से सपोर्ट मिलता है। ये 17-इंच के व्हील पर लगाए गए हैं। ये मोटरासइकिल पूरी तरह स्पोर्टी लुक के साथ आती है। ट्यूनो 457 की कीमत KTM 390 ड्यूक (2.95 लाख रुपए) से 1 लाख रुपए ज्यादा है। वहीं, यामाहा MT-03 (3.50 लाख रुपए) से 45,000 रुपए ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें