Hindi Newsऑटो न्यूज़Anant Ambani Gets Rs 15 Crore Dartz SUV As Wedding Gift, it is true or just rumours? know details

अनंत अंबानी की सोने वाली कार! क्या है करोड़ों की इस बुलेटप्रूफ SUV की सच्चाई, जिसमें लगा है हीरे का वाटर फिल्टर

अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सोने वाली कार इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन, क्या यह वाकई में सच है? या महज एक अफवाह? आखिर क्या है करोड़ों की इस बुलेटप्रूफ Dartz SUV की सच्चाई, जिसमें हीरे का वाटर फिल्टर लगा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 22 July 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम तो आप जानते ही हैं। ये शादी सिर्फ शानदार ही नहीं थी, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक भी मानी जा रही है। इसमें दुनियाभर से मेहमान आए थे और उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को अनोखे तोहफे भी दिए। अब चर्चा हो रही है एक ऐसे ही खास तोहफे की, जिसकी कीमत सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। जी हां, क्योंकि ये दुनिया की सबसे खास कार है और इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या है नीता अंबानी की 90 करोड़ की ऑडी कार का राज? अब जाकर सामने आई सच्चाई

क्या सचमुच अनंत अंबानी को मिली कार?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत अंबानी (Anant Ambani) को शादी में एक बेहद खास कार तोहफे में मिली है। दावा किया जा रहा है कि अनंत अंबानी को किसी ने 15 करोड़ रुपये की एक दमदार बुलेटप्रूफ Dartz SUV दी है। जी हां, यह वही Dartz SUV है, जिसे आपने हॉलीवुड की फिल्म ‘द डिक्टेटर’ में देखा होगा। dartz motorz कंपनी हाई-परफॉर्मेंस और बुलेटप्रूफ गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है।

लेकिन क्या ये सिर्फ अफवाह है?

फिलहाल, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गाड़ियों के आयात के रिकॉर्ड में अभी तक दार्त्स के नाम से कोई गाड़ी दर्ज नहीं है। लेकिन, ये भी हो सकता है कि ये गाड़ी भारत के बाहर अंबानी के किसी घर पर पहुंचाई गई हो या फिर ये गाड़ी अभी भारत आई ही ना हो।

कैसी है ये रहस्यमयी दार्त्स SUV?

दावा किया जा रहा है कि इस SUV में हीरे का वाटर फिल्टर, फिंगरप्रिंट से खुलने वाली बंदूक और तलवार रखने के लिए सेफ, बुलेटप्रूफ अंब्रेला और बुलेटप्रूफ हेलमेट जैसी चीजें मौजूद हैं।

इंजन, स्पीड और कीमत

यह शानदार एसयूवी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस एएमजी चेसिस पर बेस्ड DARTZ प्रोम्ब्रॉन आयरन डायमंड MMXXII का यूज करती है। कुछ बदलावों के साथ इसके पावरट्रेन को भी शेयर करती है। इसका मतलब ये 4.0-लीटर 8-सिलेंडर से लैस है, जो 800hp की पीक पावर और 1,000nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये एसयूवी केवल 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा आंकी गई है। इस एसयूवी की कीमत लगभग 1.5 मिलियन डॉलर है। 

वक्त ही बताएगा सच क्या है?

अभी ये कहना मुश्किल है कि ये अफवाहें कितनी सच हैं? हो सकता है कि आने वाले दिनों में हमें सड़कों पर इस गाड़ी को झलक दिखाई दे, तब जाकर इस राज से पर्दा उठ पाएगा। 

नोट- लाइव हिंदुस्तान किसी भी ऐसी अफवाह को सपोर्ट नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें