OLA की मुसीबत बढ़ाने मार्केट में आ नया ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 100Km रेंज; बस इतनी रखी कीमत
- एम्पीयर ने मैग्नस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया नियो वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए है। मैग्नस नियो, एम्पीयर के लाइन-अप में स्कूटर के मौजूदा EX वैरिएंट की जगह लेगा।
एम्पीयर ने मैग्नस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया नियो वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए है। मैग्नस नियो, एम्पीयर के लाइन-अप में स्कूटर के मौजूदा EX वैरिएंट की जगह लेगा। नियो दिखने में दूसरे वैरिएंट से काफी मिलता-जुलता है। इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम है। यह 2.3kWh LFP बैटरी द्वारा ऑपरेटेड होता है। एम्पीयर का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह 90 से 100Km की रियल रेंज देगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला S1X बजाज चेतक ईवी जैसे मॉडल से होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंAmpere Magnus EX
₹ 74,999
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ampere Magnus LT
₹ 79,900
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Bolero Neo
₹ 9.95 - 12.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Bolero Neo Plus
₹ 11.39 - 12.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नियो में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसकी दावा की गई रेंज मैग्नस EX से थोड़ी कम है। मैग्नस नियो की टॉप स्पीड भी 65kph है, जो अभी तक किसी भी मैग्नस वैरिएंट में सबसे ज्यादा है। एक और अंतर यह है कि मैग्नस नियो दोनों छोर पर 12-इंच के व्हील दिए हैं। जबकि अन्य वैरिएंट पर 10-इंच के व्हील मिलते हैं।
मैग्नस नियो में अन्य वैरिएंट की तरह ही फीचर सेट है और यह एक छोटा डिजिटल डैश वाला एक साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एम्पीयर मैग्नस नियो को 5 साल या 75,000Km की बैटरी वारंटी के साथ पेश करता है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे लगते हैं। अपनी नई कीमत के साथ मैग्नस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे किफायती मॉडल बनकर सामने आया है। इसे ब्लैक, ब्लू, रेड, व्हाइट और ग्रे कलर में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।