Hindi Newsऑटो न्यूज़Amitabh Bachchan adds an electric BMW i7 luxury sedan

अमिताभ ने खरीदी 250Km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 600Km दौड़ेगी!

  • बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अब एक लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के भी मालिक हो गए हैं। जी हां, दोस्तों बिग बी ने BMW i7 लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान खरीदी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 11:27 AM
share Share

बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अब एक लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के भी मालिक हो गए हैं। जी हां, दोस्तों बिग बी ने BMW i7 लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 2.62 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। ये लग्जरी कार महज 4.7 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। ये फिल्मी सेलिब्रिटी की पसंदीदा कार भी है। इस कार को अजय देवगन, थलापति विजय, जैकलीन फर्नांडिज, किम शर्मा, रेखा, शेखर सुमन, जहीर इकबाल और जयराम रवि जैसी सेलिब्रिटी भी खरीद चुकी हैं।

BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान के फीचर्स की बात करें तो ये कार लग्जरी और प्रीमियम होने के साथ बेहद पावरफुल भी है। ये लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। इसमें अट्रेक्टिव ग्रिल के साथ ही LED लाइट्स का पूरा सेक्शन देखने को मिलता है। इसमें 14.9-इंच का कर्व्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iDrive 8 ऑपरेटिंग और रियर पैसेंजर के लिए 31.3-इंच की 8K स्क्रीन समेत काफी सारे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। ये बिल्ट-इन अमेजन FireTV को सपोर्ट करती है।

>> बात करें इसके पावर की तो इसमें एक डुअल मोटर सिस्टम और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन मिलता है, जिससे ये इलेक्ट्रिक सेडान 650.39 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है। ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.7 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। बीएमडब्ल्यू i7 195 kW DC चार्जिंग सपोर्ट करता है। सिंगल चार्ज पर इस कार की रेंज 560Km से 600Km तक है।

>> जहां तक इसके सेफ्टी फीचर्स की बात है इसमें 7 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड, फ्रंट सेंटर), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई-बीम असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, लेन डिपार्ट अलर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी पंचर किट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

बिग बी के गैराज में कई लग्जरी कारें
अमिताभ बच्चन को हमेशा से लग्जरी और प्रीमियम कार खरीदने का शौक रहा है। उनके गैराज में अब BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान के साथ रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी एसवी ऑटोबायोग्राफी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, पॉर्श केमैन एस, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रोल्स रॉयस फैंटम, मिनी कूपर एस, मर्सिडीज एस-क्लास, टोयोटा लैंड क्रूजर, महिंद्रा थार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारें शामिल हैं। उन्होंने सालभर पहले अपने 81वें जन्मदिन के मौके पर लैंड रोवर डिफेंडर 130 SUV खरीदी थी।

वीडियो क्रेडिट: Cars For You

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें