Hindi Newsऑटो न्यूज़After Creta EV and Hyundai to launch 3 more electric vehicles check details

क्रेटा ईवी के बाद भारत में लॉन्च होंगी हुंडई की ये 3 धाकड़ इलेक्ट्रिक कारें, कई गजब फीचर से होगी लैस

भारतीय बाजार में हुंडई बहुत जल्द क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) को लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं इसके बाद हुंडई तीन और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 12:06 AM
share Share

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने बुधवार को घोषणा की है कि वे आने वाले सालों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लाइनअप का विस्तार करेंगे। कंपनी की योजना इस फाइनेंशियल इयर की चौथी तिमाही में क्रेटा ईवी (Creta EV) को रोल आउट करने का है। इसके बाद कंपनी अगले कुछ सालों में तीन और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:वेन्यू, एक्सटर, ऑरा, वरना को छोड़ हुंडई की इस कार के पीछे दौड़े ग्राहक; बनी नं-1

कंपनी बैटरी पैक, पावरट्रेन और बैटरी सेल के लिए एक लोकल सप्लाई चैन बनाने पर निवेश कर रही है। कंपनी आयात पर निर्भरता कम कर रही है और घरेलू उद्योगों का समर्थन कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने पर HMIL का फोकस रेंज एंग्जाइटी को दूर करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यापक रूप से अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

अभी तक यह पता नहीं है कि हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार के लिए कौन से इलेक्ट्रिक वाहन की योजना बना रही है। संभावना है कि लाइनअप में अंततः एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार भी होगी। ब्रांड के पास वर्तमान में केवल दो इलेक्ट्रिक वाहन कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) और आयनिक 5 (Ioniq 5) हैं।

भारतीय बाजार के लिए कंपनी अगले दशक में 32,000 करोड़ का नियोजित निवेश करेगी। HMIL का कहना है कि वे फेस्टिव सीजन की डिमांड का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:घट गया मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस 7-सीटर कार का वेटिंग पीरियड

हुंडई मोटर इंडिया ला रही देश का बड़ा IPO

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) 15 अक्टूबर 2024 को अपना IPO लॉन्च करेगी, जिसका लक्ष्य 27,855 करोड़ जुटाना है। इसका प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है, जिसमें 7 शेयरों के लिए न्यूनतम बोली लगाई जा सकती है। यह बताया गया है कि कंपनी 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों को बेच देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें