Hindi Newsऑटो न्यूज़55 Year Old Vintage Mahindra CJ3B Jeep Rescues Pick Up Truck from Flood check details

बाढ़ में बुरी तरह फंसा था पिकअप ट्रक, 55 साल पुरानी महिंद्रा जीप ने बचाया; ये वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

एक यूट्यूबर ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें 55 साल पुरानी महिंद्रा जीप अपने दम पर बाढ़ में बुरी तरह फंसी पिकअप ट्रक को बाहर निकाल रही है। आइए 55 साल पुरानी जीप की पावर देखते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 29 July 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

भारत में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, जो समय की कसौटी पर खरी उतरती हैं। ऐसी ही एक पुरानी जीप महिंद्रा CJ3B है, जिसकी दमदार पावर अब सुर्खियां बटोर रही है। जी हां, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 55 साल पुरानी महिंद्रा CJ3B जीप (Mahindra CJ3B Jeep) एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप ट्रक को बाढ़ से बचाती हुई दिखा दे रही है। आइए पहले इसका वीडियो देखते हैं और इसकी हकीकत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बाढ़ के पानी में घुसाया Ola ई-स्कूटर, फिर जो हुआ उस पर आप विश्वास नहीं करेंगे

दरअसल, MUNDODI ब्लॉग नाम के एक यूट्यूबर ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक किसान के खेत में छोटी नदी पार करते समय महिंद्रा बोलेरो पिकअप ट्रक फंस गया। फिर 1969 मॉडल की महिंद्रा सीजे3बी (Mahindra CJ3B Jeep) जीप को बुलाया गया। इस जीप में कुछ लोग बैठे और रस्सी से पिकअप ट्रक को जोड़कर खींचना शुरू किया।

वीडियो में ब्लॉगर (MUNDODI) ने बताया किया है कि उनके पिता अपने खेत में श्रमिकों को टो हुक में रस्सी को ठीक से बांधना सिखा रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया है कि इसे इस तरह से किया जाना चाहिए कि बचाव अभियान के बाद इसे खोलना आसान हो।

जानकारी के मुताबिक, पिकअप ट्रक के इंजन में पानी घुस गया था, इसलिए वो स्टार्ट नहीं हो रहा था। लेकिन, पुरानी जीप ने अपनी ताकत दिखाते हुए पिकअप ट्रक को आसानी से बाहर निकाल लिया।

ये पहली बार नहीं है, जब इस जीप ने सबको प्रभावित किया है। इससे पहले भी इस जीप की 50वीं सालगिरह मनाई गई थी, जिस पर महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। इस जीप को पूरी तरह से रेस्टोर किया गया है और इसमें एक नया इंजन भी लगाया गया है।

महिंद्रा CJ3B जीप का पावरट्रेन

इस खास महिंद्रा सीजे3बी (Mahindra CJ3B Jeep) जीप में नया इंजन भी दिया गया है। जीप के मालिक ने 1990 में अपने पुराने इंजन को एक नए हाई-स्पीड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन से बदल दिया था। इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसकी सटीक जानकारी का जिक्र नहीं किया गया है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस एसयूवी में 3-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि, ये 4X4 सेटअप के साथ मौजूद है।

ये घटना दिखाती है कि भारतीय गाड़ियां कितनी मजबूत हो सकती हैं और आपात स्थिति में कैसे काम आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में धूम मचाने आ रही 5-डोर महिंद्रा थार, जानिए इसकी खासियत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें