बैंक जाकर निकाल लाइए पैसा, अक्टूबर में लॉन्च होने जा रही ये 5 धांसू कारें; यहां देखें पूरी लिस्ट
अगले महीने जिसे कार खरीदनी है, वो लोग बैंक जाकर पैसा निकाल लाएं। जी हां, क्योंकि अक्टूबर 2024 में 5 नई धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अगर आप अगले महीने कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि कंपनी अगले महीने अक्टूबर 2024 में 5 नई कारें लॉन्च करने वाली है, जो भारतीय बाजार में तहलका मचाने वाली हैं। त्योहारी सीजन में आने वाली कारों में अधिकांश बाजार के प्रीमियम सेगमेंट के लिए लॉन्च होंगी और कुछ कारें मास-मार्केट को टारगेट करेंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
3 अक्टूबर को आएगी नई किआ कार्निवल
पुराने मॉडल के पिछले जून में बंद होने के बाद किआ कार्निवल अपनी न्यू जेनरेशन के साथ वापसी करने को तैयार है। यह पहले मॉडल की तुलना में और भी अधिक बड़ी और शानदार होने का वादा करती है। इसे शुरू में दो ट्रिम लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में पेश किया जाएगा। लॉन्च के समय नई कार्निवल केवल 7-सीटर (2+2+3) के रूप में उपलब्ध होगी। सेकेंड लाइन में कैप्टन सीट्स होंगी, जबकि तीसरी लाइन में बेंच सीट होगी। शुरू में इसे सीबीयू के रूप में लाया जा रहा है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।
3 अक्टूबर को लॉन्च होगी किआ EV9
किआ कार्निवल के साथ-साथ कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नई EV9 भी लॉन्च करेगी। भारत-स्पेक EV9 99.8kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो 561km की रेंज ऑफर करेगी। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
4 अक्टूबर को आएगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
लॉन्च के चार साल बाद निसान मैग्नाइट को इस अक्टूबर में अपना पहला मिड-लाइफ साइकल अपडेट मिलेगा। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें एक नया फ्रंट बंपर और ग्रिल मिलेगा। संभवतः नए एलईडी डेलाइट रनिंग लैंप सिग्नेचर के साथ रिप्रोफाइल किए गए हेडलैंप्स भी मिलेंगे। पुराने मॉडल की तुलना में कंपनी इसकी कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकती है।
8 अक्टूबर को लॉन्च होगी BYD eMax 7
BYD eMax 7 एक फेसलिफ्टेड E6 है, जो 2021 में भारत में BYD का पहला मॉडल था। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में न्यू हेडलैंप्स, टेल-लैंप्स और ज्यादा क्रोम एंलीमेंट के साथ नए बंपर मिलेंगे। इंटीरियर की तरफ डैशबोर्ड काफी हद तक पुराना जैसा ही रहेगा, लेकिन सबसे बड़ा अपडेट बड़ा 12.8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन होगा। BYD eMax 7 में 6- और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन मिलने की उम्मीद है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसकी कीमत लगभग 30 लाख से शुरू होगी और 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी।
9 अक्टूबर को आएगी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास
छठी जेन की लंबी-व्हीलबेस ई-क्लास (V214) की कीमत 80 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। नई ई-क्लास अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी बड़ी है। इसमें दो 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन पेश किए जाएंगे। दोनों इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम होंगे। नई ई-क्लास के लिए डिलीवरी अक्टूबर के अंत तक शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।