अपना पैसा रखिए तैयार! आने वाले महीनों में होगी किया के 3 नई 7-सीटर कारों की एंट्री; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कार निर्माता किया (Kia) अगले 18 महीने के अंदर 3 नई 7-सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग 7-सीटर में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।
अगर आप निकट भविष्य में अपनी बड़ी फैमिली के लिए कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर मारुति अर्टिगा सबसे पॉपुलर ऑप्शन बन गई है। इसे देखते हुए भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कार निर्माता कंपनी किया (Kia) अगले 18 महीने के अंदर 3 नई 7-सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग 7-सीटर में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए जानते हैं किया की अपकमिंग 7-सीटर कार के बारे में विस्तार से।
Kia EV9
किया भारत में साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में अपनी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग किया 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। अपकमिंग एसयूवी 27-इंच के अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले से लैस हो सकती है।
New-Gen Kia Carnival
कंपनी आने वाले महीनों में फोर्थ-जेनरेशन किया कार्निवाल को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग किया कार्निवाल वालों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग किया कार्निवाल 7-सीटर और 9-सीटर कंफीग्रेशन में लॉन्च हो सकती है। अपकमिंग कार के पावरट्रेन में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 200bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Kia Electric RV
किया इंडिया ने साल 2025 तक नई इलेक्ट्रीफाइड RV लॉन्च करने का ऐलान किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक RV अगले साल दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।