Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti wagonr becomes the best selling hatchback car of march 2024

₹5.54 लाख की इस कार ने निकाली स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो की हैकड़ी, लोगों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई हैचबैक कारों की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti WagonR) ने हैचबैक कार की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानMon, 15 April 2024 04:55 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों के डिमांड हमेशा से जबरदस्त रहती है। इसी बीच बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई हैचबैक कारों की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर मारुति सुजुकी वैगनआर ने हैचबैक कार की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने इस दौरान कुल 16,368 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, पिछले महीने मारुति वैगनआर की बिक्री में सालाना आधार पर 5 पर्सेंट की गिरावट आई है।

25 kmpl से ज्यादा का मिलता है माइलेज

बता दें कि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में मारुति वैगनआर ने कुल 17,305 यूनिट हैचबैक की बिक्री की थी। मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है। कार का ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट 25.19 kmpl जबकि मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट 24.35 kmpl का माइलेज देती है। आइए जानते हैं बीते महीने हुई टॉप-10 हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:अपना बजट रखिए तैयार, आने वाले हफ्तों में होने जा रही 3 नई SUV की एंट्री

पांचवें नंबर पर रही टाटा टियागो

हैचबैक बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुल 15,728 यूनिट बेचकर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। हालांकि, बीते महीने मारुति स्विफ्ट की बिक्री में 10 पर्सेंट की गिरावट आई है। कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति बलेनो ने इस दौरान कुल 15,888 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, कार बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही। मारुति सुजुकी अल्टो ने इस दौरान सालाना आधार पर 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 9,332 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि 7,381 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा टियागो रही।

दसवें नंबर पर रही मारुति सिलेरियो

बिक्री की इस लिस्ट में 55 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,985 यूनिट कार बेचकर छठे नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही। जबकि सातवें नंबर पर 5,155 यूनिट कार की बिक्री करके हुंडई i20 रही। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में 5,034 यूनिट कार बेचकर आठवें नंबर पर हुंडई ग्रैंड i10 रही। हालांकि, इस दौरान हुंडई ग्रैंड i10 की बिक्री में सालाना आधार पर 46 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। वहीं, टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 4,319 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में नौवां पोजीशन हासिल किया। जबकि मारुति सुजुकी सिलेरियो कुल 3,478 यूनिट कार की बिक्री करके दसवें नंबर पर रही।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों का इस SUV से हो गया मोहभंग! पिछले महीने मिले सिर्फ 94 खरीददार

यहां देखें पूरी लिस्ट

Maruti Suzuki WagonR- 16,368

Maruti Suzuki Swift- 15,728

Maruti Suzuki Baleno- 15,588

Maruti Suzuki Alto- 9,332

Tata Tiago- 7,381

Tata Altroz- 5,985

Hyundai i20- 5,155

Hyundai Grand i10- 5,034

Toyota Glanza- 4,319

Maruti Suzuki Celerio- 3,478

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें