Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Triumph Speed Twin 900 teased before India launch

ट्रायम्फ ला रही ये नई मोटरसाइकिल, लॉन्च से पहले कंपनी ने शेयर कर दी डिटेल; 900cc का इंजन मिलेगा

  • ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड ट्विन 900 के 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च का एलान किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को इस साल अक्टूबर में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था। इसमें कई अपडेट किए गए हैं, जो भारत-स्पेक वर्जन में भी शामिल किए जाने की संभावना है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड ट्विन 900 के 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च का एलान किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को इस साल अक्टूबर में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था। इसमें कई अपडेट किए गए हैं, जो भारत-स्पेक वर्जन में भी शामिल किए जाने की संभावना है। ट्रायम्फ ने मोटरसाइकिल के डिजाइन में चेंजेस किए हैं, ताकि यह स्पोर्टी दिखे और यह अपनी फैमिली के बड़े भाई स्पीड ट्विन 1200 से ज्यादा मिलती-जुलती दिखे।

अपडेट किए गए मॉडल में नई अट्रैक्टिव दिखने वाला LED हेडलैंप, छोटे फेंडर और एग्जॉस्ट पाइप और ट्विक्ड इंजन केसिंग है। कलर पैलेट में तीन नए शेड भी शामिल हैं, जिसमें फैंटम ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ प्योर व्हाइट और एल्युमिनियम सिल्वर शामिल हैं। हार्डवेयर पैकेज को नए मार्जोची USD फोर्क्स और ट्विन स्प्रिंग्स के साथ-साथ रेडियल कैलिपर्स के साथ आगे की तरफ एक नया 320mm डिस्क ब्रेक शामिल करके अपडेट किया गया है। यह मिशेलिन रोड क्लासिक टायर के साथ 18-17 इंच के एलॉय व्हील कॉम्बिनेशन पर चलता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Triumph Speed Twin

Triumph Speed Twin

₹ 9.46 - 10.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400

₹ 2.4 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Triumph Speed Triple 1200

Triumph Speed Triple 1200

₹ 16.95 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Triumph Speed T4

Triumph Speed T4

₹ 2.17 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda CRF1100L Africa Twin

Honda CRF1100L Africa Twin

₹ 15.96 - 17.5 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Kriti

Benling India Kriti

₹ 56,940 - 66,121

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:मेक-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट लॉन्च, 13.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी

इसके अलावा, इस मोटरसाइकिल में नया TFT डिस्प्ले, लीन-सेंसिटिव ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल को स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किआ गया है। इसकी सीट की ऊंचाई 765mm से बढ़ाकर 780mm कर दी गई है। इसमें एक ऑप्शनल 760mm सीट भी मिलती है। बाइक में इंजन में कोई चेंजेस नहीं किया गया है। इसमें वही 900cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन यूनिट दी है, जो 65bhp का और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का मतलब ये मॉडल; इसके सामने बुलेट, हंटर, हिमालयन, गुरिल्ला सब फेल!

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 के मौजूदा वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपए है। ऐसे में उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत इससे ज्यादा ही रहेगी। उम्मीद है कि इसमें 30,000 से 50,000 रुपए का इजाफा किया जा सकता है। बता दें कि 1 जनवरी 2025 से कई कंपनियां अपनी व्हीकल की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें