Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Triumph Scrambler 400 X Launched in New Colour

नए कलर के साथ ट्रायम्फ की स्क्रैम्बलर 400 X लॉन्च, कंपनी ने इतनी रखी इस मोटरसाइकिल की कीमत

यह नया पेंट स्कीम मौजूदा वॉल्केनिक रेड/फैंटम ब्लैक शेड से काफी अलग है। इसमें सैटिन फिनिश मिलती है। देखने में ये कलर काफी अट्रैक्टिव नजर आता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
नए कलर के साथ ट्रायम्फ की स्क्रैम्बलर 400 X लॉन्च, कंपनी ने इतनी रखी इस मोटरसाइकिल की कीमत

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर 400 X मोटरसाइकिल में नया कलर जोड़ा है। अब इस बाइक को ग्राहक नए लावा रेड सैटिन कलर में भी खरीद पाएंगे। यह नया पेंट स्कीम मौजूदा वॉल्केनिक रेड/फैंटम ब्लैक शेड से काफी अलग है। इसमें सैटिन फिनिश मिलती है। देखने में ये कलर काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। लावा रेड कलर मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक पर ही दिखने को मिलता है।

फोटोज से ऐसा लगता है कि नया लावा रेड सैटिन शेड ज्यादा वाइब्रेंट है। इसमें प्रीमियम फिनिश है। यह नया कलरवे मौजूदा रेड पेंट स्कीम की जगह लेता है, जबकि अन्य कलर ऑप्शन अपरिवर्तित रहेंगे। ट्रायम्फ ने स्क्रैम्बलर 400 X की कीमत में मामूली बढ़ोतरी भी की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपए है। यानी अपने रेगुलर मॉडल से इसकी कीमत 758 रुपए ज्यादा है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400 X

₹ 2.66 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:₹10.99 लाख की कार और ₹2.50 लाख का डिस्काउंट! अब मचेगी इसे खरीदने की लूट

मैकेनिकली स्क्रैम्बलर 400 X में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसमें TR-सीरीज, 398cc, लिक्विड-कूल्ड मोटर को जारी रखा गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सिंगल-सिलेंडर थम्पर करीब 40bhp का पावर और करीब 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर अपनी स्मूथ और लीनियर पावर डिलीवरी और वर्सटाइल नेचर के लिए जानी जाती है। गियरबॉक्स भी काफी अच्छा है और एक आश्वस्त क्लिक के साथ गियर में स्लॉट करता है।

ये भी पढ़ें:अभी भी बचा है इस कार का स्टॉक, अब खत्म करने डीलर्स दे रहे इतना बड़ा डिस्काउंट

स्क्रैम्बलर 400 X दुनियाभर के मार्केट के हिसाब से तैयार की गई मोटरसाइकिल है। साथ ही, ये सिटी और हाईवे दोनों पर बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इसमें एक रोडस्टर की फुर्ती है जबकि यह हल्की ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी वाली एक अच्छी टूरिंग मोटरसाइकिल है। इस बीच, ट्रायम्फ एक अधिक ऑफ-रोड-विशिष्ट स्क्रैम्बलर 400 XC पर काम कर रहा है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें