Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Taigun Discounts Rs. 2.5 Lakh In May 2025

₹10.99 लाख की कार और ₹2.50 लाख का डिस्काउंट! मई में इस SUV को खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

बता दें कि ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
₹10.99 लाख की कार और ₹2.50 लाख का डिस्काउंट! मई में इस SUV को खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

फॉक्सवैगन इंडिया ने मई के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है वो टाइगुन है। इस SUV पर कंपनी 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। ये टॉप वैरिएंट के लिए 19.84 लाख रुपए तक जाती है। बता दें कि ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है।

फॉक्सवैगन टाइगुन पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो GT लाइन (1.0L TSI AT) पर 1.45 लाख रुपए तक, GT प्लस स्पोर्ट (1.5L TSI DSG) पर 2 लाख रुपए तक, टॉपलाइन (1.0L TSI MT) पर 2.35 लाख रुपए तक, GT प्लस क्रोम (1.5L TSI DSG) पर 2.50 लाख रुपए तक और स्पोर्ट्स वैरिएंट पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun

₹ 11.7 - 19.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:अभी भी बचा है इस कार का स्टॉक, अब खत्म करने डीलर्स दे रहे इतना बड़ा डिस्काउंट

टाइगुन जीटी लाइन में 1.0L TSI इंजन है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं, टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में अट्रैक्टिव रेड 'जीटी' लोगो, ब्लैक LED हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स समेत एक्सटीरियर में कई फीचर्स मिलते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो रेड सिलाई के साथ ब्लैक लेदर के सीट कवर और एल्युमिनियम पैडल मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें