Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Kawasaki Ninja ZX 4RR launched in India at Rs 9.42 lakh check details

कावासाकी ने भारत में लॉन्च की निंजा ZX-4RR, कई गजब फीचर्स से लैस; इतनी है कीमत

कावासाकी ने भारत में निंजा ZX-4RR लॉन्च कर दी है। ये बाइक कई गजब फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 9.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

भारत में 2025 कावासाकी निंजा ZX-4RR (2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR) लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 9.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 2024 मॉडल की तुलना में यह 32,000 रुपये महंगी है। इसमें 399cc इनलाइन-4 इंजन है, जो 14,500rpm पर 77bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। 2025 मॉडल ईयर अपडेट के हिस्से के रूप में इस बाइक को एक नया कलर ऑप्शन मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:अब पूरा होगा महंगी बाइक लेने का सपना! कावासाकी की इन 3 बाइक्स पर आई बंपर छूट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Vespa ZX 125

Vespa ZX 125

₹ 1.18 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Zelio Eeva ZX

Zelio Eeva ZX

₹ 59,000 - 62,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tunwal Storm ZX

Tunwal Storm ZX

₹ 90,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Ninja ZX-6R

Kawasaki Ninja ZX-6R

₹ 11.09 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Ninja ZX-10R

Kawasaki Ninja ZX-10R

₹ 16.79 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z

₹ 1.85 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कावासाकी की इस बाइक को भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनवील होने के तुरंत बाद लॉन्च किया गया है। 2025 अपडेट के हिस्से के रूप में निंजा ZX4RR (Ninja ZX-4RR) को लाइम ग्रीन/एबोनी/ब्लीजर्ड व्हाइट नाम के एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, 2025 ZX-4RR 2024 मॉडल की तुलना में 32,000 रुपये महंगी है।

कावासाकी निंजा ZX-4RR (Kawasaki Ninja ZX-4RR) में 399cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन मिलता है। यह 14,500rpm पर 77bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, यह 14,500rpm पर 80bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इस बाइक की स्टाइलिंग काफी अट्रैक्टिव है, जिसमें एक फास्ट फेयरिंग, ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स और एक अपस्वेप्ट टेल है। इसमें एक USD फोर्क और बैक-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक 17 इंच के व्हील्स पर चलती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 290mm के डुअल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm के डिस्क मिलती है। ZX-4RR का वजन 189 किलोग्राम है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है।

राइड मोड्स और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो बाइक में 4 राइड मोड्स हैं। इसमें स्पोर्ट, रोड, रेन या कस्टम मोड मिलते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS भी है। सेटिंग्स को कलर TFT डिस्प्ले पर मेनू के माध्यम से एडजस्ट किया जा सकता है।

बाइक की बुकिंग शुरू

2025 कावासाकी निंजा ZX-4RR (2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR) लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग आधिकारिक डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें