Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Aston Martin Vantage makes way to India at Rs 3.99 crore

भारत में लॉन्च हुई 4 करोड़ रुपए की सुपरकार, डिजाइन और फीचर्स आपको दीवना बना देंगे; टॉप स्पीड 325Km/h

  • ब्रिटिश की लग्जरी कार मैन्युफैक्चर एस्टन मार्टिन ने अपनी पॉपुलर 2025 वैंटेज कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने ये कार फरवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश की थी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 05:30 PM
share Share

ब्रिटिश की लग्जरी कार मैन्युफैक्चर एस्टन मार्टिन ने अपनी पॉपुलर 2025 वैंटेज कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने ये कार फरवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश की थी। अपडेटेड एस्टन मार्टिन वैंटेज में एकदम नया इंटीरियर मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने इसके इंजन की पावर को भी बढ़ा दिया है। 2025 एस्टन मार्टिन वैंटेज की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 3.99 करोड़ रुपए है। खास बात ये है कि इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा तक है। चलिए इस कार के बारे में डिटेल से जानते हैं।

2025 एस्टन मार्टिन वैंटेज के एक्सटीरियर में हल्के चेंजेस भी देखने को मिलते हैं। इसमें मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, चौड़ा रियर बंपर और बड़े टेलपाइप दिए हैं। इस सुपरकार में नया और बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। कार में कई सारे फिजिकल बटन और स्विच भी मिलते हैं। जो कई मौके पर गाड़ी चलाते-चलाते कई ऑपरेशंस करने में मदद करेंगे। इसमें एक ओवरहॉल्ड डैशबोर्ड के साथ 11-स्पीकर, 390-वाट ऑडियो सिस्टम भी मिलता है। यानी म्यूजिक सुनने का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें:ये सेडान ग्लोबल NCAP में चारों खाने चित! सेफ्टी के लिए सिर्फ 2-स्टार मिले

बात करें 2025 वैंटेज के इंजन की तो इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 665bhp की पावर और 800Nm टॉर्क पैदा करता है। पिछले इंजन के आंकड़े 510bhp और 685Nm थे। यानी ये पिछले इंजन से ज्यादा मजबूत और पावरफुल है। नया मॉडल, मौजूदा मॉडल के 528hp की तुलना में 656hp की पावर देने में सक्षम है, जो इसे पोर्श 911 टर्बो S और मर्सिडीज-AMG GT 63 जैसे कॉम्पटीटर से दमदार बनाता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस छोटी SUV के पीछे ऐसे पड़े लोग, वेटिंग पीरियड 56 दिन हुआ

इतना ही नहीं, इस दमदार इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप इसे 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा तक है। इस कार में मिशेलिन पायलट स्पोर्ट 5 S टायर, कास्ट-आयरन ब्रेक डिस्क और एक एडवांस व्हीकल डायनामिक्स कंट्रोल सिस्टम के साथ 21-इंच के फोर्ज्ड व्हील मिलते हैं। जिससे ये कार बेहतर पावरफुल हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें