Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Pulsar F250 Launch Price Rs 1.51 Lakh

बजाज ने चुपके से लॉन्च कर दी न्यू पल्सर F250, डीलर्स के पास भी पहुंची; जानिए कीमत और फीचर्स

  • बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर मोटरसाइकिल का 2024 पलसर F250 मॉडल लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपए तय की गई है। कंपनी ने इसमें कई फीचर्स को जोड़ा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर मोटरसाइकिल का 2024 पलसर F250 मॉडल लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपए तय की गई है। कंपनी ने इसमें कई फीचर्स को जोड़ा है। इसके बाद भी इसकी कीमत में N250 की तुलना में सिर्फ 1,829 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा चेंजेस 37mm का डाउन फ्रंट फोर्क है, जो इसके लुक को बेहतर बनाता है। इसे बेहतर फ्रंट-एंड का एक्सपीरियंस भी मिलता है। फोर्क का डायमीटर आउटगोइंग मॉडल पर टेलीस्कोपिक यूनिट के समान ही है।

USD फोर्क के अलावा, पल्सर N250 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंटरवेंशन के तीन राइड मोड रेन, रोड और ऑफ-रोड के साथ ABS भी दिया है। साइकिल के पार्ट्स को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें बड़े पेटल डिस्क और मोटे 110-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर टायर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस मॉडल से मुकाबला कर पाना मुश्किल! एक बार फिर बना देश का नंबर-1 स्कूटर

2024 मॉडल में अन्य प्रमुख बदलाव में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसे हमने 2024 पल्सर N250 के साथ नए पल्सर के एक ग्रुप के साथ देखा था। इसमें अलर्ट, नोटिफिकेशन, डेडिकेटेड ऐप सपोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और बहुत सारी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती हैं। 2024 पल्सर F250 की यूनिट डीलरशिप पर पहुच चुकी हैं।

इसके अलावा, पल्सर F250 में अपनी कई खूबियां हैं जो पल्सर N250 में नहीं हैं। मुख्य अंतर पल्सर F250 का सेमी-फेयर्ड डिजाइन और इसमें मिलने वाले एडिशनल एयरोडायनामिक शामिल हैं। फिक्स्ड विंडस्क्रीन और फेयरिंग पल्सर F250 के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा व्हीकल होने का प्रभाव बढ़ाते हैं। बजाज ने N250 जैसी हेडलाइट्स को फेयरिंग में नहीं डाला है, जैसा कि यामाहा इंडिया ने फेजर 25 के साथ किया था। पल्सर F250 में स्पोर्टियर क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलते हैं। पल्सर F250 की खूबिोयों में एक USB पोर्ट, सभी LED लाइटिंग, नई इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:स्विफ्ट का CNG मॉडल जल्द होगा लॉन्च, इसका माइलेज तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड!

बजाज F250 और N250 दोनों मोटरसाइकिलों का वजन लगभग समान है। दोनों में एक समान 249.07cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,750 RPM पर 24.5 PS की अधिकतम पावर और 6,500 RPM पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप और असिस्ट क्लच से जुड़ा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें